logo-image

झारखंड: विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित, अब BJP ने उठाई यह मांग

झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा परिसर में नमाज अदा करने के लिए कक्ष आवंटित किया है और इसके लिए आदेश निकाला गया है। झारखंड बीजेपी ने इस पर विवाद खड़ा किया है.

Updated on: 04 Sep 2021, 04:46 PM

नई दिल्ली:

झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा परिसर में नमाज अदा करने के लिए कक्ष आवंटित किया है और इसके लिए आदेश निकाला गया है। झारखंड बीजेपी ने इस पर विवाद खड़ा किया है. प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झारखंड विधानसभा में नमाज अदा करने की व्यवस्था पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन बहुसंख्यक समाज के भी भावनाओं का ख्याल रखते हुए सरकार और विधानसभा को हमारे देवी देवताओं की पूजा अर्चना करने के लिए दिनवार विशेष व्यवस्था करनी चाहिए. बीजेपी ने कहा कि विधानसभा में हनुमान चालिसा पढ़ने के लिए भी कमरा मिलना चाहिए. वहीं, भाजपा बाबू लाल मंराडी ने राजधानी रांची में कहा कि विधानसभा में नमाज के लिए कमरा दिया जाना बिल्कुल गलत है.