झारखंड : भाजपा विधायक झारखंड मुक्ति मोर्चा से पाना चाहते हैं लोकसभा टिकट

बीजेपी विधायक ताला मरांडी ने शुक्रवार को भाजपा द्वारा उन्हें टिकट नहीं दिए जाने पर नाखुशी जाहिर की थी

बीजेपी विधायक ताला मरांडी ने शुक्रवार को भाजपा द्वारा उन्हें टिकट नहीं दिए जाने पर नाखुशी जाहिर की थी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
झारखंड : भाजपा विधायक झारखंड मुक्ति मोर्चा से पाना चाहते हैं लोकसभा टिकट

प्रतीकात्मक फोटो

झारखंड में भाजपा के विधायक ताला मरांडी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से टिकट पाना चाहते हैं. झामुमो सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मरांडी ने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से गुरुवार को मुलकात की, जिससे कयास लगाए जाने लगे कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष झामुमो में शामिल हो सकते हैं. मरांडी ने शुक्रवार को भाजपा द्वारा उन्हें टिकट नहीं दिए जाने पर नाखुशी जाहिर की थी. उन्होंने मीडिया से कहा, "मैं राजमहल से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं, लेकिन भाजपा ने मेरे नाम पर विचार नहीं किया. मेरा नाम अचानक गायब हो गया. मैंने सोरेन से मुलाकात की लेकिन किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर बातचीत नहीं हुई.

Advertisment

यह भी पढ़ें - समाजवादी पार्टी से अलग हुई निषाद पार्टी, अकेले लड़ सकती है चुनाव

भाजपा ने इस सीट से हेमलाल मुर्मू को उतारा है, जो वर्ष 2014 में पार्टी में शामिल हुए थे. मरांडी 2015 में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने थे, लेकिन उन्हें उसी वर्ष रघुबर दास सरकार के दो भूमि अधिनियमों में संशोधन के निर्णय पर सवाल उठाने पर अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. राजमहल सीट पर झामुमो के विजय हंसदा मौजूदा सांसद हैं.

Source : IANS

Jharkhand lok sabha election 2019 Ranchi jharkhand mukti morcha tala marandi
      
Advertisment