शर्मनाक : फिल्मी गीत पर बार-बाला के साथ अश्लील डांस करते थानेदार साहब का वीडियो वायरल, देखें यहां

3 मिनट 40 सेकेंड का ठुमका लगाने वाला यह वीडियो महुदा बाजार के एक होटल के कमरे में शूट किये जाने की बात कही जा रही है.

3 मिनट 40 सेकेंड का ठुमका लगाने वाला यह वीडियो महुदा बाजार के एक होटल के कमरे में शूट किये जाने की बात कही जा रही है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
शर्मनाक : फिल्मी गीत पर बार-बाला के साथ अश्लील डांस करते थानेदार साहब का वीडियो वायरल, देखें यहां

बार बाला के साथ थानेदार नन्दकिशोर

झारखंड में धनबाद जिले के महुदा थाना के थानेदार नन्दकिशोर सिंह को एक बार बाला के साथ डांस करना महंगा पड़ गया. इस मामले को संज्ञान लेते हुए जिले के एसएसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. दरअसल संजय दत्त की फ़िल्म खलनायक के एक चर्चित गाने पर बार बाला के साथ ठुमका लगाते हुए थानेदार का एक वीडियो वायरल हुआ है. बार- बाला बेहद कम कपड़ों में है. 3 मिनट 40 सेकेंड का ठुमका लगाने वाला यह वीडियो महुदा बाजार के एक होटल के कमरे में शूट किये जाने की बात कही जा रही है. इसमें थानेदार के अलावे दो अन्य लोग भी सामिल है. पार्श्व में एक व्यक्ति डांस का मजा ले रहा है तो दूसरा व्यक्ति थाना प्रभारी नन्दकिशोर सिंह और बार बाला की भाव भंगिमा को मोबाइल कैमरे से कैद कर रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- झारखंड : मुख्यमंत्री रघुवर दास की गायों को पड़े चारे के लाले

इस बीच पुलिस महकमे के एक अधिकारी का अश्लील डांस का वीडियो क्लिप सामने आने के बाद जिले में खलबली मचा गयी है. इस मामले पर एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महुदा थानेदार नन्दकिशोर सिंह को निलंबित कर दिया है. वहीं थानेदार नन्दकिशोर सिंह की माने तो वीडियो दो ढाई साल पुराना है. वह जब मैथन में तैनात थे. श्री सिंह के अनुसार आसनसोल घूमने के दौरान वह डांस का आनंद लेने चर्चित इलाके में चले गए थे.

Source : Mukesh Sinha

hindi news jharkhand-news jharkhand-police Bar Baala Nandakishore Dance
      
Advertisment