झारखंड: मुख्यमंत्री के काफिले पर हमले का आरोप, हिरासत में लिए गए 8 लोग

झारखंड में मंगलवार को किशोरगंज चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले में शामिल होने के आरोप में 8 लोगों को हिरासत में लिया गया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Hemant soren

हेमंत सोरेन( Photo Credit : न्यूज नेशन)

झारखंड में मंगलवार को किशोरगंज चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले में शामिल होने के आरोप में 8 लोगों को हिरासत में लिया गया. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस के अनुसार, घटना के संबंध में पूछताछ चल रही थी और घटनास्थल पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरा फुटेज की स्कैनिंग भी शुरू हो गई है.

Advertisment

सोरेन के काफिले पर सोमवार शाम कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया था. हमलावर एक विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे, जो दो दिन पहले ओरमांझी के एक जंगल में एक महिला का सिरकटा नग्न शरीर मिलने के बाद किशोरगंज चौक पर किया गया था. प्रदर्शनकारियों ने घटना के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की.

ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन सरकार के एक पूरा होने साल पर बीजेपी का हमला, कही ये बात 

झारखंड के डीजीपी एम.वी. राव ने हमले को साजिश करार दिया है. डीजीपी ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों को बताया, "हम इस तरह की गुंडागर्दी नहीं होने देंगे. हमले के पीछे साजिश रची गई है. इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

मुख्य विपक्षी दल, भाजपा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है और राज्य में खराब कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सोरेन सरकार की खिंचाई की है. सीएम के काफिले पर हमले के लिए कांग्रेस ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया.

Source : IANS

हेमंत सोरेन झारखंड न्यूज jharkhand-news Jharkhand Hemant Soren झारखंड
      
Advertisment