Jharkhand 12th Result 2025: 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें परिणाम, ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकेंगे डाउनलोड

Jharkhand 12th Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से रिजल्ट जारी किए गए. यह डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी मौजूद होगा.

Jharkhand 12th Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से रिजल्ट जारी किए गए. यह डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी मौजूद होगा.

author-image
Mohit Saxena
New Update
CBSE 12 Result Toppers List 2024

Jharkhand 12th Result 2025 (social media)

jharkhand 12th Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) गुरुवार को यानी 5 जून 2025 को 12 वीं के परिणाम जारी किए हैं. छात्र अपने रिजल्ट को अधिकरिक वेबसाइट पर देख  सकते हैं. इसे jacresults.com के जरिए जांच सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं. कक्षा 12 झारखंड बोर्ड आर्ट्स रिजल्ट 2025 SMS, डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी मौजूद होगा. JAC 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2025 को जांचने और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को झारखंड बोर्ड कक्षा 12 एडमिट कार्ड 2025 पर रोल नंबर और रोल कोड जैसे लॉगिन विवरण की जरूर होगी. 

Advertisment

झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स  की लिस्ट भी सामने आ चुकी है. इस वर्ष टॉप पर  देव तिवारी ने बाजी मारी है. उन्होंने प्लस टू जेके हाई स्कूल, राजमहल से परीक्षा देकर कुल 481   अंक पाए हैं. वे बोर्ड टॉपर हैं. दूसरे पर स्थान पर प्रेरणा कुमारी हैं. उन्होंने 470 अंक हासिल किए   हैं. प्रेरणा प्लस 2 हाई स्कूल, पदमा, हजारीबाग की छात्रा हैं. वहीं तीसरे स्थान पर इस बार दो छात्रों ने समान अंक प्राप्त किए हैं. सूरज कुमार दास ने 466 अंक के साथ प्लस 2 हाई स्कूल, राजमहल में तीसरे स्थान पर हैं. वहीं कुमारी रीतिंबरा ने भी 466 अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर हैं. वे कुन्हारलालो की छात्रा हैं.

कहां-कहां देख सकते हैं परिणाम 

jac.jharkhand.gov.in 2025, jacresults.com 2025, results.digilocker.gov.in 
jac.jharkhand.gov.in 12th Result 2025 वेबसाइट पर चेक कर सकते  हैं। 

इस तरह से जांचे 

छात्र नीचे दिए गए स्टेप के माध्यम से JAC कक्षा 12 आर्ट्स रिजल्ट 2025 को जांच और डाउनलोड  कर सकते हैं:

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर जाना होगा। इसके बाद "JAC 12वीं रिजल्ट 2025" लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें। "सबमिट" पर क्लिक  करें। इसके बाद झारखंड बोर्ड कक्षा 12 आर्ट्स रिजल्ट 2025 सामने होगा। आगे के लिए रिजल्ट को डाउनलोड और प्रिंट रख लें। 

एसएमएस के जरिए इस तरह से देखें:

रिजल्ट जारी होने के बाद अगर वेबसाइट क्रैश होती है या किसी तरह की परेशानी आती है तो चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। छात्र SMS के जरिए JAC 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2025 को ऑफलाइन भी चेक कर सकते हैं।

Jharkhand 12th Results Jharkhand 12th Result
      
Advertisment