फिर सामने आया पुलिस का अमानवीय बर्ताव, युवक को बीच सड़क बैल्टों से पीटा, देखें Video

इसके बाद कानून के रखवालों ने कानून को ताक पर रखकर बीच सड़क पर ही युवक के साथ अमानवीय बर्ताव का खुलेआम नजारा पेश किया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
फिर सामने आया पुलिस का अमानवीय बर्ताव, युवक को बीच सड़क बैल्टों से पीटा, देखें Video

झारखंड के जमशेदपुर का मामला

झारखंड के जमशेदपुर में एक बार फिर से वर्दी तार- तार हुई है.  जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत जुबिली पार्क के समीप छेड़खानी कर भाग रहे युवक को बाग- ए- जमशेद के समीप पहले पुलिसवालों ने खदेड़कर पकड़ा. इसके बाद कानून के रखवालों ने कानून को ताक पर रखकर बीच सड़क पर ही युवक के साथ अमानवीय बर्ताव का खुलेआम नजारा पेश किया. वहीं पुलिस वालों की पिटाई से बोखलाया युवक जो शराब के नशे में धुत्त था उसने भी पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें एक पुलिसकर्मी की वर्दी तक फट गई.

Advertisment

वहीं पुलिस के जवानों ने किसी तरह से युवक को अपने कब्जे में किया और थाना ले गए. वैसे इस पूरे घटनाक्रम में चौंकानेवाला वाक्या उस वक्त देखा गया जब दूसरे थाने में पदस्थापित जवान सलमान अख्तर ने बीच में आकर युवक को पीटना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के तहत पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान

वहीं उसी जवान की वर्दी भी फटी है. सवाल ये कि घटना की जानकारी सबसे पहले सलमान को कैसे लगी और वह किसी दूसरे थाना के मामले में क्यों पहुंचा. वैसे पूर्व में भी कई विवाद में इस जवान का नाम आ चुका है. वैसे पुलिस के वरीय पदाधिकारी पूरे मामले में चुप्पी साध रखे हैं. जबकि अबतक किसी महिला या युवती द्वारा छेड़खानी की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

jharkhan news jharkhand-police Police Beaten Man Police Beaten Man on road
      
Advertisment