New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/07/raghuvardas-855-41.jpg)
झारखंड में बीजेपी का जद (यू) से नहीं, आजसू से गठबंधन : गिलुवा
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
झारखंड में बीजेपी का जद (यू) से नहीं, आजसू से गठबंधन : गिलुवा
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा का कहना है कि जनता दल (युनाइटेड) अगर यहां बीजेपी से अलग होकर भी चुनाव लड़ेगी, तो उससे बीजेपी को नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का झारखंड में ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) के साथ गठबंधन है. गिलुवा ने हालांकि यह भी कहा कि जद (यू) अगर साथ आती है तो उस पर विचार किया जाएगा. गिलुवा ने दावा करते हुए कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी और दूसरी बार सत्ता में आएगी.
गिलुवा ने मीडिया से बातचीत में झारखंड में आदिवासी और गैर आदिवासी मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा, "यहां आदिवासी भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं और गैर आदिवासी भी मुख्यमंत्री भी बन सकते हैं.बस उन्हें योग्य होना चाहिए." पूर्व सांसद गिलुवा ने स्पष्ट कहा कि जो भी योग्य हो और झारखंड को विकास के रास्ते पर ले जाए, सभी संप्रदाय और लोगों का मान आदर मिले ऐसा कोई भी व्यक्ति यहां का मुख्यमंत्री बन सकता है.
यह भी पढ़ें- अज्ञात हमलावरों ने व्यवसायी के घर में की अंधाधुंध फायरिंग, 3 घायल
उन्होंने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा आदिवासी मुख्यमंत्री का मुद्दा उठाए जाने पर बिफरते हुए कहा कि एकीकृत बिहार-झारखंड के समय उन्होंने क्यों नहीं आदिवासी को मुख्यमंत्री बना दिया.क्या उस समय कोई आदिवासी नेता नहीं था. उन्होंने कहा कि तेजस्वी का ऐसा मुद्दा उठाना, लोगों को भरमाने की राजनीति है.उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं.
झारखंड भाजपा में गुटबाजी, मुख्यमंत्री रघुवर दास गुट और मंत्री सरयू राय गुट के संबंध में पूछे जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "मुझे भाजपा में कोई गुट नहीं दिखाई देता.सभी लोग भाजपा के कार्यकर्ता हैं और सभी लोग झारखंड और देश का विकास चाहते हैं.इसमें कहीं कोई मतभेद नहीं है.सभी लोग नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में एक साथ हैं."
गिलुवा हालांकि कहते हैं कि भाजपा समुद्र है.बड़े परिवार में कभी-कभी दो भाईयों में खटपट हो ही जाती है. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास चेहरा होंगे या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है.उन्होंने कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी का ही चेहरा है.वैसे, केंद्र से जो भी निर्णय आएगा वह मान्य होगा.
यह भी पढ़ें- दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में लगी आग, धू-धू कर जल उठी बोगी
उन्होंने यह भी कहा कि चेहरा नहीं साढ़े चार वर्षो में किए गए कार्यो को लेकर बीजेपी चुनाव मैदान में उतरेगी. बिहार में साथ में सरकार चला रही जद (यू) के अकेले चुनाव लड़ने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "झारखंड में भाजपा के साथ आजसू का गठबंधन है.बिहार में जद (यू) से गठबंधन है.जद (यू) अगर आती है तो पार्टी उस पर विचार करेगी."
भाजपा को मजबूत बताते हुए उन्होंने कहा कि जद (यू) के अकेले लड़ने से भाजपा को कोई नुकसान नहीं होने वाला है.उन्होंने इशारों ही इशारों में तंज कसते हुए कहा कि झारखंड में सबका स्वागत है.सभी को ताकत का पता भी लगना चाहिए. गिलुवा ने कहा कि झारखंड में विपक्ष खंड-खंड है, बिखरा हुआ है.उन्होंने कहा कि पार्टी के मजबूत होने पर घमंड नहीं है परंतु भाजपा के सामने यहां कोई पार्टी मुकाबले में नहीं है.
Source : आईएनएस