logo-image

JDLCCE परीक्षा रद्द, परीक्षा की नई तारीखों का जल्द होगा ऐलान

तीन जुलाई को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई गई डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रद्द कर दी गई है. आयोग द्वारा यह परीक्षा जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए करवाई गई थी.

Updated on: 26 Jul 2022, 06:11 PM

Ranchi:

JSSC JDLCCE 2021 : तीन जुलाई को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित करवाई गई डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JDLCCE) रद्द कर दी गई है. आयोग द्वारा यह परीक्षा जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए करवाई गई थी. आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया जिसके अनुसार, 3 जुलाई को रांची, बोकारो और पूर्वी सिंहभूमि जिले में आयोजित हुई झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रद्द कर दी गई है. आयोग अब परीक्षा की नई तारीख जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. परीक्षा रद्द करने के संबंध में जारी पूरा नोटिस आयोग की वेबसाइट jssc.nic.in पर पढ़ा जा सकता है.

परीक्षा रद्द करने के कारणों के बारे में आयोग द्वारा अभी कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पेपर लीक होना इसका कारण माना जा रहा है, क्योंकि कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा से पहले पेपर लीक का आरोप लगाया था, लेकिन आयोग ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी. परीक्षा के जरिए 1289 जूनियर इंजीनियर की भर्ती होनी है.

डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JDLCCE) के जरिए झारखंड के जल संसाधन विभाग, पेयजल स्वच्छता विभाग, कृषि अभियंत्रण एवं नगर विकास विभाग आदि में जूनियर इंजीनियरों के 1289 पदों पर भर्ती होनी है. जिसके लिए आयोजित करवाई गई डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रद्द कर दी गई है.