झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 2023 में होनी वाली बोर्ड परीक्षा की तिथियों को जारी कर दिया है. मैट्रिक और इंटरमीडिएट के लिए परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू हो जाएंगी. परीक्षाएं 05 अप्रैल 2023 तक चलेंगी. विभिन्न तिथियों पर विभिन्न विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. JAC द्वारा परीक्षाओं के तिथियों की घोषणा आज यानि 06 जनवरी 2023 को देर शाम की गई. साथ ही JAC ने परीक्षार्थियों के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए है.
/newsnation/media/post_attachments/6aa5eb953385da13f0c724f66d600ba3b2200361c4fbafc8d53a41ed97e28288.jpg)
/newsnation/media/post_attachments/021c908985f877250540b86e59c3b414d2f3af9398dc159cfa35bab48c42a5aa.jpg)
HIGHLIGHTS
- 14 मार्च 2023 से शुरू होंगी परीक्षाएं
- 05 अप्रैल 2023 को होगी आखिरी परीक्षा
Source : News State Bihar Jharkhand