रांची वासियों को ISBT की सौगात, 50 एकड़ जमीन पर बसाया जाएगा ट्रांसपोर्ट नगर

राजधानी रांची को जल्दी ही नया ट्रांसपोर्ट नगर के बाद नया इंटर स्टेट बस टर्मिनल मिलने वाला है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
isbt

रांची वासियों को ISBT की सौगात( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजधानी रांची को जल्दी ही नया ट्रांसपोर्ट नगर के बाद नया इंटर स्टेट बस टर्मिनल मिलने वाला है. इसको लेकर राज्य सरकार ने रांची के पिठौरिया के पास दुबलिया में 50 एकड़ जमीन पर पीपीपी मोड में नया ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का निर्णय लिया है. नया बस स्टैंड बनने से राजधानी के बीचों बीच जाम जैसे हालात नहीं बनेंगे और लोगों को व्यवस्थित बस टर्मिनल मिलेगा. झारखंड की राजधानी में जल्द ही नया आईएसबीटी बनने जा रहा है. झारखंड के नगर विकास सचिव विनय चौबे ने बताया कि रिंग रोड के पास दुबलिया में इंटर स्टेट बस टर्मिनल का निर्माण होगा. पिठौरिया के पास 50 एकड़ में नए बस अड्डे का निर्माण होगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- MS Dhoni: 7 नंबर नहीं धोनी के लिए 5 नंबर रहा है 'लकी', जानिए कैसे

रांची वासियों को ISBT की सौगात

पीपीपी मोड पर इंटर स्टेट बस अड्डा का निर्माण कराया जायेगा. नए बस टर्मिनल के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुका है. प्राइवेट इन्वेस्टर को इसमें अपना इन्वेस्टमेंट करना है. फिलहाल टेंडर प्रक्रिया को लेकर कुछ इन्वेस्टर ने समय की मांग की है. आने वाले दो तीन महीने में टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. रांची के दुबलिया में नए बस अड्डे के निर्माण के बाद शहर के बीचों बीच स्थति कांटा टोली बस स्टैंड को फिर से नए तरीके से विकसित किया जाना है. 

50 एकड़ जमीन पर बसाया जाएगा ट्रांसपोर्ट नगर

राज्य सरकार राजधानी में नए सिरे से सिटी बस का परिचालन करने का रही है, जिसकी  टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. सिटी बस के लिए भी बस टर्मिनल की आवश्यकता है और कांटा टोली बस स्टैंड को सिटी बस के लिए इस्तेमाल किया जाना है. सिटी बस और इंट्रा स्टेट में पास के लिए बस कांटा टोली से खुलेगी. झारखंड गठन के बाद से ही लगातार राजधानी रांची में नए बस अड्डे के निर्माण की बातें हो रही थी. हेमंत सरकार ने रांची और जमशेदपुर में पी पी पी मोड कर इंटर स्टेट बस टर्मिनल बनाने का निर्णय लिया है. राजधानी में नए बस टर्मिनल के बनने से राजधानी आने वाले लोगों को व्यवस्थित बस टर्मिनल मिलेगा.

HIGHLIGHTS

  • रांची वासियों को ISBT की सौगात
  • 50 एकड़ जमीन पर बसाया जाएगा ट्रांसपोर्ट नगर
  • लोगों को व्यवस्थित बस टर्मिनल मिलेगा

Source : News State Bihar Jharkhand

Ranchi Transport Nagar ISBT's gift to Ranchi Ranchi News jharkhand local news jharkhand latest news
      
Advertisment