IPL 2023: Dhoni और Pandya आमने-सामने, चेपक में होने जा रहा है रोमांचक मुकाबला!

IPL सीजन 16 का मंगलवार को पहला प्लेऑफ मुकाबला खेला जाएगा. गत चैपिंयन गुजरात टाइंटस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला ये मुकाबला काफी रोमाचंक होने का आसार है.

IPL सीजन 16 का मंगलवार को पहला प्लेऑफ मुकाबला खेला जाएगा. गत चैपिंयन गुजरात टाइंटस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला ये मुकाबला काफी रोमाचंक होने का आसार है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
CSK and GT

Dhoni और Pandya आमने-सामने( Photo Credit : फाइल फोटो)

IPL 2023: IPL सीजन 16 का मंगलवार को पहला प्लेऑफ मुकाबला खेला जाएगा. गत चैपिंयन गुजरात टाइंटस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला ये मुकाबला काफी रोमाचंक होने का आसार है, जहां धोनी ने अपनी काबिलयत पर एक कमजोर टीम को मजबूती प्रदान किया है तो वहीं हार्दिक पांड्या के पास एक मजबूत टीम हैं. आईए एक नजर डालते हैं दोनों टीम के बीच आईपीएल में कौन सी टीम किस पर भारी रही है. CSK और GT के बीच इस फटाफट क्रिकेट में तीन मैच खेला गया और तीनों ही मैच में हार्दिक धोनी पर भारी पड़े हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- JAC Board Result: कुछ ही देर में आएगा JAC बोर्ड का रिजल्ट, जाने कैसे करें अपना परिणाम चेक

गुजरात का पलड़ा भारी

गुजरात की टीम दिग्गजों से सजी टीम है ओपनिंग जोड़ी से लेकर आखिरी जोड़ी तक ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच को कभी भी गुजरात की ओर मोड़ सकते हैं. आरसीबी को प्लेऑफ से बाहर का रास्ता दिखाने वाले शुबमन गिल हो या रिद्दिमान साहा हो या फिर किलर के नाम से मशहूर डेविड मिलर हो या कप्तान हार्दिक पांड्या हो या फिर राहुल तेवतिया या राशिद खान हो. ये सारे वो शस्त्र हैं गुजरात के जो सीएसके को सीजन 16 के फाइनल में जाने रोक सकते हैं.

घरेलू मैदान पर चेन्नई मजबूत

चेन्नई की टीम घरेलू मैदान पर काफी मजबूत है. धोनी एंड कंपनी यहां पर सात मैच खेले हैं जिसमें चार में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में घरेलू मैदान होने पर CSK को फायदा मिलने की आसार है. अगर टीम संरचना पर बात करें तो अजिंक्या रहाणे, अंबाती रायडू, रूतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, के साथ मोईन अली डेव्हन कॉनवे के साथ खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है. बड़े मैचों में धोनी का किस्मत कनेक्शन सभी को पता है.

एक नजर चेपक के पिच पर डालें

ये पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रहा है. जो टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेती है उस टीम की आकंड़ा काफी भारी है. पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम  44 बार विजयी रही है और वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 30 बार जीत दर्ज करने में सफल रही है.

स्क्रिप्ट - पिन्टू कुमार झा

HIGHLIGHTS

  • पहला प्लेऑफ मुकाबला
  • मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद
  • GT का पलड़ा है भारी

Source : News State Bihar Jharkhand

MS Dhoni hardik pandya Cricket News ipl-2023 csk Sports News GT ipl first play off ipl team table score
      
Advertisment