झारखंड के दिवस कुमार आज रात इंडियन आइडल के शो पर बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू

सोनी टीवी पर जाने माने सिगिंग रियेलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सीजन 11 के मंच पर आज यानी 19 अक्तूबर को रात आठ बजे दिवस अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे.

सोनी टीवी पर जाने माने सिगिंग रियेलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सीजन 11 के मंच पर आज यानी 19 अक्तूबर को रात आठ बजे दिवस अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
झारखंड के दिवस कुमार आज रात इंडियन आइडल के शो पर बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू

झारखंड के रामगढ़ से हैं दिवस( Photo Credit : @SonyTV)

सच्ची लगन हो तो इंसान क्या कुछ नहीं हासिल कर सकता है. इस बात को एक बार फिर से साबित कर दिखाया है झारखंड के रामगढ़ के दुलमी प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती बयांग गांव के दिवस कुमार नायक ने. सोनी टीवी पर जाने माने सिगिंग रियेलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सीजन 11 के मंच पर आज यानी 19 अक्तूबर को रात आठ बजे दिवस अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. बीते दिनों उनका एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था जिसे सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर शेयर किया गया था.

Advertisment

शेयर किए गए वीडियो में दिवस बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर का मशहूर सूफी गीत 'सैंया' गाते नजर आ रहे हैं. उनकी गायकी से शो के जज अनु मलिक काफी प्रभावित नजर आये और उन्‍होंने उनकी तारीफ भी की.

यह भी पढ़ें- बिहार : 5 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट पर आज से थम जाएगा चुनाव प्रचार

अनु मलिक ने दिवस की गायिकी की तारीफ करते हुए कहा कि, 'तुम रियल में 'इंडियन आइडल' हो. दिवस तुम्‍हारा दिवस आ गया.' वहीं शो के दूसरे जज नेहा कक्‍कड़ और विशाल ददलानी भी उनकी गायकी से इंप्रेस दिखे. इस वीडियो में दिवस अपने बारे में बताते हुए कहते हैं कि वह कैंटीन में बरतन धोने का काम करते हैं.' दिवस बताते हैं उन्‍होंने अपने माता-पिता को नहीं बताया है कि वह बरतन धोने का काम करते हैं. उधर इसकी कामयाबी से क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है.

Source : News Nation Bureau

jharkhand-news Ranchi divas kumar
      
Advertisment