स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के मद्देनजर शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे के साथ सिदो-कान्हू मैदान, रामगढ़ में फाइनल पूर्व अभ्यास का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे ने परेड का निरीक्षण कर झंडोत्तोलन किया और राधा गोविंद पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रीय गान गाया. वहीं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ के छात्र-छात्राओं ने बैंड की प्रस्तुति दी.
मौके पर उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के भव्य आयोजन को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए. वहीं उन्होंने अतिथियों, मीडिया प्रतिनिधियों व अन्य लोगों के बैठने की व्यवस्था, मूलभूत सुविधाएं आदि का जायजा लिया. गौरतलब हो कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त के गोपनीय शाखा में प्रातः 8:15, उपायुक्त कार्यालय, मुख्य कार्यक्रम स्थल, सिधु कान्हो मैदान 09:05, ब्लॉक ए में 10:00 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय ब्लॉक सी में 10:05, उप विकास आयुक्त कार्यालय ब्लॉक बी में 10:10 बजे अनुमंडल कार्यालय में 10:50 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 10:55 बजे एवं पुलिस लाइन रामगढ़ में 11:10 बजे झंडा फहराया जाएगा.
इस दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी सामान्य शाखा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
Source : News Nation Bureau