पौधरोपण महाभियान-2025 : सीएम योगी अयोध्या और आजमगढ़, राज्यपाल बाराबंकी में करेंगी पौधरोपण
रोहित पवार ने निशिकांत दुबे को दिया महाराष्ट्र आने का खुला चैलेंज
धर्म के नाम पर देश नहीं चलेगा, जनता अब बदलाव के लिए तैयार: मनोज कुमार
भारत के इस पड़ोसी देश में क्या होने वाला है तख्तापलट, क्यों बज रही खतरे की घंटी
Deepika Padukone के बयान के खिलाफ गईं Rashmika Mandanna, एक्ट्रेस ने सरेआम कह डाली ऐसी बात
सावन में किस दिन पड़ेगा कौन सा त्‍योहार, यहां जानें सावन के सभी व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट
गुटखा छोड़ना चाहते हैं, तो अपनाएं बाबा रामदेव के ये उपाय
जंगल सफारी के दौरान शख्स की शेर से हुई आमने-सामने की मुलाकात, सामने आया वीडियो
मैच से पहले शुभमन गिल पर कसा था तंज, अब भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के पत्रकार को दिया करारा जवाब

लोहरदगा में ग्रामीणों ने चोरों को जमकर पीटा और फिर रस्सी बांधकर निकाला जुलूस

लोहरदगा जिला के भंडरा थाना क्षेत्र के कचमची गांव में देर रात चोरी के नीयत से आये पांच चोरों को ग्रामीणों ने सरगना सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

लोहरदगा जिला के भंडरा थाना क्षेत्र के कचमची गांव में देर रात चोरी के नीयत से आये पांच चोरों को ग्रामीणों ने सरगना सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
lohargada crime

लोहरदगा में ग्रामीणों ने चोरों को जमकर पीटा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

लोहरदगा जिला के भंडरा थाना क्षेत्र के कचमची गांव में देर रात चोरी के नीयत से आये पांच चोरों को ग्रामीणों ने सरगना सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. सड़क के किनारे स्थित अंशु मोबाइल दुकान में चोरी के लिए दुकान से सटे भुनेश्वर साहू के दुकान का छत तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया, लेकिन पास के एक दुकान में सो रहे अरुण साहू ने छत तोड़ने की आवाज सुन लोगों को इसकी सूचना तुरंत दे दी. थोड़े ही देर में ग्रामीण दुकान की ओर जुटने लगे. इसकी भनक लगते ही बैग आदि छोड़ सभी चोर भागने लगे. ग्रामीणों ने तीन चोरों को खदेड़ कर कांजो महुवाटोली के पास पकड़ा.

Advertisment

गांव में इस गिरोह को लोग फूंक गैंग के नाम से जानते हैं. वहीं ग्रामीणों ने सभी चोरों को रस्सी से बांधने के बाद जमकर पिटाई करते हुए गांव में घूमाने का कार्य किया. फिर पूरे मामले की सूचना भंडरा थाना को दी गई. चोरों को पुलिस के सामने ही रस्सी से बांधकर पूरे गांव में घूमाने का कार्य किया गया. भंडरा थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए ग्रामीणों के हाथों से चोरों को गिरफ्तार कर थाने ले आई और प्राथमिकी उपचार कर मामले की जांच में जुट गई है.

इनके पास से चोरी की 8 मोबाइल, चार्जर सहित कई समान बरामद किए गए है. पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेजा जाएगा, कचमची गांव के दुकानदार चोरी की घटना से परेशान थे. कचमची गांव में स्थित सड़क किनारे की सात दुकानों में चोरों ने अबतक 18 बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

Source : News Nation Bureau

hindi news Crime news jharkhand-news Lohardaga News
      
Advertisment