/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/29/lohargada-crime-61.jpg)
लोहरदगा में ग्रामीणों ने चोरों को जमकर पीटा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
लोहरदगा जिला के भंडरा थाना क्षेत्र के कचमची गांव में देर रात चोरी के नीयत से आये पांच चोरों को ग्रामीणों ने सरगना सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. सड़क के किनारे स्थित अंशु मोबाइल दुकान में चोरी के लिए दुकान से सटे भुनेश्वर साहू के दुकान का छत तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया, लेकिन पास के एक दुकान में सो रहे अरुण साहू ने छत तोड़ने की आवाज सुन लोगों को इसकी सूचना तुरंत दे दी. थोड़े ही देर में ग्रामीण दुकान की ओर जुटने लगे. इसकी भनक लगते ही बैग आदि छोड़ सभी चोर भागने लगे. ग्रामीणों ने तीन चोरों को खदेड़ कर कांजो महुवाटोली के पास पकड़ा.
गांव में इस गिरोह को लोग फूंक गैंग के नाम से जानते हैं. वहीं ग्रामीणों ने सभी चोरों को रस्सी से बांधने के बाद जमकर पिटाई करते हुए गांव में घूमाने का कार्य किया. फिर पूरे मामले की सूचना भंडरा थाना को दी गई. चोरों को पुलिस के सामने ही रस्सी से बांधकर पूरे गांव में घूमाने का कार्य किया गया. भंडरा थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए ग्रामीणों के हाथों से चोरों को गिरफ्तार कर थाने ले आई और प्राथमिकी उपचार कर मामले की जांच में जुट गई है.
इनके पास से चोरी की 8 मोबाइल, चार्जर सहित कई समान बरामद किए गए है. पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेजा जाएगा, कचमची गांव के दुकानदार चोरी की घटना से परेशान थे. कचमची गांव में स्थित सड़क किनारे की सात दुकानों में चोरों ने अबतक 18 बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
Source : News Nation Bureau