भू-माफियाओं ने गरीब का तोड़ा घर, परिवार ने सड़क जाम कर लगाई इंसाफ की गुहार

झुमरी तिलैया शहर के बाईपास में एक गरीब परिवार का घर भू-माफियाओं के द्वारा तोड़ दिया गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि इस संबंध में तिलैया थाना प्रभारी को भी गुहार लगाया गया था.

झुमरी तिलैया शहर के बाईपास में एक गरीब परिवार का घर भू-माफियाओं के द्वारा तोड़ दिया गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि इस संबंध में तिलैया थाना प्रभारी को भी गुहार लगाया गया था.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
koderma news

भू-माफियाओं ने गरीब का तोड़ा घर( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

झुमरी तिलैया शहर के बाईपास में एक गरीब परिवार का घर भू-माफियाओं के द्वारा तोड़ दिया गया. पीड़ित परिवार की ओर से बताया गया कि इस संबंध में तिलैया थाना प्रभारी को भी गुहार लगाया गया था, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई. सूत्रों की मानें तो भू माफियाओं द्वारा तिलैया थाना प्रभारी को भी अपने विश्वास में लेकर इस काम को अंजाम दिया गया. इस कार्य में अंचल अधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध दिखती है. इस संबंध में अंचल अधिकारी और तिलैया थाना प्रभारी से भी बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी ओर से किसी तरह का कोई जवाब नहीं आया. आपको बता दें कि जिले भर में भू-माफिया पूरी तरह से हावी हैं तो दूसरी ओर पदाधिकारियों की ओर से भी रिश्वत लेकर इन्हें हवा दी जाती है.

Advertisment

नाम नहीं छापने की शर्त पर एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि उक्त मामले में तिलैया थाना को भी रिश्वत दिया गया था, जिसके बाद अहले सुबह भू-माफियाओं के द्वारा मकान को तोड़ दिया गया. मकान तोड़ने के समय तिलैया थाना पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने अपने टूटे मकान के सामने बाईपास रोड को जाम कर दिया जाम को देखते हुए आनन-फानन में अंचल अधिकारी अनिल कुमार और तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. काफी समझाने बुझाने के बाद पीड़ित परिवार को सड़क से उठाया गया. ऐसे में आप कह सकते हैं कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो पीड़ित कहां जाए.

Source : News Nation Bureau

jharkhand-news hindi latest news koderma news jharia land mafia
      
Advertisment