पहले तोड़ा ट्रैफिक नियम, फिर पति-पत्नी ने जमकर किया हंगामा

जमशेदपुर के साकची चौक के पास ट्रैफिक चेकिंग के दौरान ट्रिपल राइडिंग के चलते जब पुलिस ने बाइक सवार को रोका तो पति-पत्नी ने जमकर हंगामा किया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
traffic rules

पहले तोड़ा ट्रैफिक नियम( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

जमशेदपुर के साकची चौक के पास ट्रैफिक चेकिंग के दौरान ट्रिपल राइडिंग के चलते जब पुलिस ने बाइक सवार को रोका तो पति-पत्नी ने जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही ट्रैफिक नियम का पालन ना करने के बावजदू भी  दोनों ने पुलिस पर कई आरोप भी लगाए. आखिरकार पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया और थाने ले गई. दरअसल, बाइक सवार शंकर सिंह और उसकी पत्नी बबली और बहन कापड़ा टूडू परसुडीह के रहने वाले हैं. तीनों एक साथ टाटा स्टील में ठेकेदारी में मजदूरी करते हैं. शाम में छुट्टी होने के बाद वे लोग बाजार में कुछ खरीदारी कर एक ही बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे. इसी बीच गोल चक्कर के समीप ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान तीनों को बिना हेलमेट पकड़ा गया. 

Advertisment

अचानक हुए इस रवैया से पति-पत्नी बौखला गए और उल्टे पुलिस पर ही कई तरह का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया जबकि बाइक में दो महिला सवार होने और काम से घर लौटने को देखते हुए वहां मौजूद एएसआई एके सिंह ने जाने को भी कहा, लेकिन वे लोग इस बात के लिए अड़े हुए थे कि आखिर उन्हें क्यों पकड़ा गया. बबली और उसकी बहन का आरोप था कि पुलिस ने यह कह कर रुकवाया कि उनकी गाड़ी दूसरी गाड़ी से टकरा गई है, जबकि वे तीनों हेलमेट पहने हुए थे. वहां मौजूद एएसआई एके सिंह का कहना है कि बिना हेलमेट वाहन चालक को पकड़ना है, उसी का वे लोग निर्वाह कर रहे थे. एक गाड़ी में तीनों बिना हेलमेट पहने देख पकड़ने पर इन लोगों द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज और हंगामा शुरू कर दी है.

Source : News Nation Bureau

traffic rules husband and wife Viral Video jharkhand-news Jamshedpur News
      
Advertisment