Hemant Cabinet 2.0: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 जीतकर हेमंत सोरेन ने इतिहास रच दिया है. चौथी बार हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. वहीं, राज्य में पहली बार ऐसा होगा कि लगातार दो बार कोई सरकार जीतकर सरकार बनाने जा रही है. 28 नवंबर को हेमंत सोरेन नए सीएम के रूप में शपथ लेंगे. इससे पहले हेमंत कैबिनेट पार्ट टू को लेकर चर्चा तेज हो चुकी है. जानकारी की मानें तो हेमंत कैबिनेट में 11-12 विधायकों को जगह दी जा सकती है.
28 नवंबर को हेमंत सोरेन लेंगे सीएम पद की शपथ
झारखंड चुनाव में जेएमएम ने 34, कांग्रेस ने 14, आरजेडी ने 4 और सीपीआई (एमएल) ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है. सीटों के बंटवारे के साथ ही हेमंत कैबिनेट को लेकर फॉर्मूला तय किया जा रहा है. इसमें जेएमएम के 6-7, कांग्रेस के 3-4, आरजेडी के 2 और सीपीआई (एमएल) के 1 विधायक को जगह दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें- Maharashtra CM Name Disclosed: एकनाथ शिंदे ने दिया CM पद से इस्तीफा, इस नाम पर बन गई सहमति!
हेमंत सोरेन के कैबिनेट विस्तार पर चर्चा
28 नवंबर को हेमंत सोरेन के कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा और अगर कैबिनेट विस्तार के नामों पर सहमति नहीं बनी तो हेमंत सोरेन के सीएम पद के ग्रहण के साथ ही सिर्फ 3-4 विधायकों को ही मंत्री पद सौंपा जाएगा. इसके बाद नामों पर मुहर लगने के बाद हेमंत कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा.
इन नए चेहरों को मिल सकती है Hemant Cabinet में जगह-
चर्चाओं का बाजार गर्म है कि हेमंत कैबिनेट में इन नए चेहरों को जगह मिल सकती है, जिसमें लुईस मरांडी, अनंत प्रताप देव, स्टीफन मरांडी और मथुरा महतो का नाम शामिल है. इनके अलावा कुछ पुराने चेहरे भी ऐसे हैं, जिनको कैबिनेट में शामिल करना तय माना जा रहा है. इन नामों में रामदास सोरेन, दीपक बिरुआ, रामेश्वर उरांव का नाम लिया जा रहा है. इनके अलावा देवघर से जीत दर्ज करने वाले सुरेश पासवान का नाम भी मंत्री पद के लिए तय माना जा रहा है. हालांकि बन्ना गुप्ता की टिकट कट सकती है क्योंकि वह विधानसभा चुनाव हार गए. इसके अलावा कई अन्य बड़े नेताओं का भी नाम काटा जा सकता है.