धनबाद में आदम युग की प्रथा आज भी जाती है निभाई, मिट्टी से की जाती है पूजा

भगवान के प्रति आस्था और निभाए गए रीति रिवाजों को आज भी कोयला नगरी धनबाद के बलियापुर में निभाया जा रहा है. यहां के लोग एक ऐसी पूजा करते हैं जो ना सिर्फ मनोकामना को पूरा करती है बल्कि शारीरिक कष्ट को भी दूर कर देती है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
dhanbad

पूजा करते लोग ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

धनबाद में लोग आज भी अपनी पुरानी परंपरा को निभा रहे हैं जो उनके पूर्वजों ने शुरू की थी. भगवान के प्रति आस्था और निभाए गए रीति रिवाजों को आज भी कोयला नगरी धनबाद के बलियापुर में निभाया जा रहा है. यहां के लोग एक ऐसी पूजा करते हैं जो ना सिर्फ मनोकामना को पूरा करती है बल्कि शारीरिक कष्ट को भी दूर कर देती है. दंतकथाओं में बंधे वर्षों पुराने रिवाज को आज भी धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड के पहाड़पुर गांव में निभाया जा रहा है. 

Advertisment

मेला का भी होता है आयोजन

बांग्ला पंचांग के अनुसार माघ महीने के तीसरे दिन से शुरू हुए मां खेलाचंडी की पूजा और उसके अवसर पर मेला का आयोजन लोग हर साल करते हैं.  जिसका साल भर से लोगों को इंतजार रहता है. इस पूजा को लेकर मान्यता है कि पहाड़पुर गांव के स्थित तालाब में स्नान कर वहां की मिट्टी को उठाकर बगल में गिरा कर पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर में प्रसाद चढ़ाने से भक्तों की मांगी हुई हर मनोकामना मां खेलाचंडी पूरा करती हैं.

पूजा में सबसे पहले तालाब में करते हैं स्नान 

इस पूजा में सबसे पहले तालाब में स्नान करते हैं और स्नान करने के बाद पूजा अर्चना करते हैं. साथ ही बड़े स्तर पर मेला का भी आयोजन किया जाता है. यहां मौजूद पुजारी ने बताया कि ये पूजा आदम युग में पहले पहाड़न के लोग किया करते थे लोगों का मां खेलाचंडी के प्रति आस्था अटूट था और यह पूजा आदम युग से की जा रही है. पुजारी की माने तो शारीरिक कष्ट होने वाले भक्त अगर मन्नत मांगते हैं तो मां खेलाचंडी उनके सभी कष्ट को दूर कर देती है. 

यह भी पढ़ें : दुमका में 5 दरिंदों ने नाबालिक से किया सामूहिक दुष्कर्म, अंधेरे जंगल में दिया वारदात को अंजाम

5 से 6 गांव के लोग इस पूजा में हो रहे शामिल

इस साल पूजा के अवसर पर हुए मेले के आयोजन में ना सिर्फ पहाड़पुर गांव के लोग बल्कि आसपास के 5 से 6 गांव के लोग इसमें शामिल होकर अपनी शारीरिक कष्ट को दूर करने के लिए मां खेलाचंडी से मनोकामना मांग रहे हैं और उनकी कष्ट को निवार कर भक्तों के बीच आस्था का सैलाब मां खेलाचंडी बहा रही है.

HIGHLIGHTS

  • दंतकथाओं में बंधे वर्षों पुराने रिवाज को आज भी धनबाद में जाता है निभाया
  • शारीरिक कष्ट को दूर करने के लिए की जाती है मां खेलाचंडी की पूजा 
  • बड़े स्तर पर मेला का भी किया जाता है आयोजन 

Source : News State Bihar Jharkhand

Maa Khelachandi jharkhand-news Dhanbad latest news Dhanbad news
      
Advertisment