नवरात्र को लेकर लिए गए अहम फैसले, बड़े पंडालों में होगा चलंत शौचालय

दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों से कुछ दूरी पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूजा कमेटियों को इसकी व्यवस्था करने को कहा है. दुर्गा पूजा केंद्रीय शांति समिति की बैठक में विधि व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की.

दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों से कुछ दूरी पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूजा कमेटियों को इसकी व्यवस्था करने को कहा है. दुर्गा पूजा केंद्रीय शांति समिति की बैठक में विधि व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की.

author-image
Rashmi Rani
New Update
navratr

नवरात्र को लेकर लिए गए अहम फैसले( Photo Credit : फाइल फोटो )

कल से नवरात्र शुरू हो रहा है. जिसको लेकर प्रशासन की तरफ पूरी तैयारी कर ली गई है. झारखंड सरकार ने इसको लेकर कई निर्देश जारी किए हैं. जिसको अनुसार पंडालों में अब पार्किंग की व्यवस्था होनी अनिवार्य है. साथ ही बड़े पंडालों में होगा चलंत शौचालय. दुर्गा पूजा को लेकर केंद्रीय शांति समिति की बैठक हुई जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए. पंडालों के समीप नालियाें काे स्लैब से ढंकने, विसर्जन मार्ग में पड़ने वालाें गड्ढों को भरने, पंडालों के आसपास अवस्थित शौचालयों की सफाई, चापाकलों की मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है.

Advertisment

दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों से कुछ दूरी पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूजा कमेटियों को इसकी व्यवस्था करने को कहा है. साकची के रवींद्र भवन सभागार में दुर्गा पूजा केंद्रीय शांति समिति की बैठक में विधि व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की. बैठक में जिले के उपायुक्त विजया जाधव, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि विगत 15 दिनों से केंद्रीय शांति समितियों के उठाए गए समस्या को दूर करने का कार्य चल रहा है. चौबीस घंटे तक कंट्रोल रुम का संचालन होगा, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वार रूम भी बनाए गए हैं. एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान विधि व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है. सभी पूजा कमेटी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाए.

दुर्गा पूजा को लेकर जारी निर्देश 

. बड़े पंडालों में डस्टबिन और चलंत शौचालय रहेगा
. जानकारी देने के बाद ही बिजली का शट डाउन होगा
. सोशल मीडिया में किसी तरह के आपत्तिजनक मैसेज या वीडियो पोस्ट पर नजर रहेगी
. पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे
. विसर्जन के दौरान घाटों पर बोट की व्यवस्था होगी
. एनडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी
. पंडालों में अग्निशमन व्यवस्था होगा
. हर पंडाल में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी और सदस्यों का नंबर डिस्प्ले होगा
. प्रतिमा का विसर्जन समय पर होगा
. अंधेरा होने से पहले विसर्जन कर दें
. नशेड़ी एवं स्टंट बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई होगी

Source : News Nation Bureau

jharkhand-police jharkhand-news-in-hindi Navratri Jharkhand Crime parking of vehicles mobile toilet central peace committee
Advertisment