Jharkhand News: शमशान घाट की भूमि पर अवैध कब्जा, अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहे लोग

शमशान घाट की भूमि पर अवैध कब्जा करने के लिए एक विशेष समुदाय के लोग दाह संस्कार कार्यक्रम करने से लोगों को रोक रहे हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
samshan

शमशान घाट( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

गढ़वा शहर के शिवाजी मैदान के बगल में तिलैया नदी में शमशान घाट की भूमि पर अवैध कब्जा करने के लिए एक विशेष समुदाय के लोग दाह संस्कार कार्यक्रम करने से लोगों को रोक रहे हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर अब लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सभी का कहना है कि अब हमें इस बात का डर सता रहा है कि कहीं यहां का माहौल ना खराब हो जाए.  

Advertisment

विशेष समुदाय के लोगों ने कर रखा है अतिक्रमण

दरअसल, गढ़वा शहर के शिवाजी के मैदान के बगल में तिलैया नदी स्थित है. इस नदी के जमीन पर शमशान घाट है. शमशान घाट के बगल में एक विशेष समुदाय के लोग रहते हैं. तिलैया नदी के जमीन पर अब ये लोग अतिक्रमण कर बैठे हैं. यहां विशेष समुदाय के लोग ऐसी चाल चलते हैं कि शमसान की भूमि पर हिंदू समाज के लोग दाह संस्कार करें ही नहीं सकें. इसके लिए नदियों में प्रतिबंधित गोमांस के टुकड़े को फेंक देते हैं. 

यह भी पढ़ें : Jharkhand News: साहिबगंज में डायरिया का कहर, 48 घंटे के अंदर 70 नए मरीज, मचा हड़कंप

चाह कर भी नहीं कर सकते दाह संस्कार 

लोगों ने बताया कि जब हिंदू समाज के लोग दाह संस्कार करने जाते हैं तो दाह संस्कार नहीं कर पाते हैं. जिससे हिंदू समाज में आक्रोश का माहौल है. जब शमसान की खाली जमीन पर लोग दाह संस्कार करते हैं तो विशेष समुदाय के लोग मना करते हैं. दाह संस्कार करने आये लोगों ने कहा कि नदी में आप जा नहीं सकते क्योंकि इतना गोमांस का टुकड़ा फेंका हुआ है कि चाह कर भी हम वहां दाह संस्कार नहीं कर सकते और ये सब नदी के जमीन को हड़पने के लिए एक सोची समझी साजिस के तहत कराया जाता है ताकि हिंदू समाज के लोग यहां ना आये और सारा जमीन लूट लिया जाए. 

गोमांस का टुकड़ा देते हैं फेंक  

वहीं, इस संबंध में यहां के वार्ड पार्षद ने बताया कि यह पुरखो की जमीन है. यहां लोग गोमांस का टुकड़ा फेंक देते हैं. कई बार अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाई नहीं होने के कारण इनलोगों का मन बढ़ा हुआ है. वहीं, सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि यहां हमेशा माहौल खराब होने का डर बना रहता है. समय रहते इसका निराकरण जरुरी है. यहां शमसान की चार दिवारी हो जाए ताकि हिंदू समाज के लोग अपना दाह संस्कार का क्रिया क्रम कर सकें.

रिपोर्ट - धर्मेन्द्र कुमार

HIGHLIGHTS

  • विशेष समुदाय के लोगों ने कर रखा है अतिक्रमण
  • चाह कर भी नहीं कर सकते दाह संस्कार
  • गोमांस का टुकड़ा देते हैं फेंक

Source : News State Bihar Jharkhand

garhwa crime news jharkhand-news Garhwa Police Garhwa News
      
Advertisment