धनबाद के फाइनेंस बैंक में डकैती की कोशिश में मारे गए अपराधी की हुई पहचान

मंगलवार को धनबाद में मुथूट फाइनेंस से सोना लूटने आये डकैतों और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में मारा गया. अपराधी कहीं और का नहीं बल्कि वह भूली बी ब्लॉक का रहने वाला था.

मंगलवार को धनबाद में मुथूट फाइनेंस से सोना लूटने आये डकैतों और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में मारा गया. अपराधी कहीं और का नहीं बल्कि वह भूली बी ब्लॉक का रहने वाला था.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
dhanbad crime

फाइनेंस बैंक में डकैती( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

मंगलवार को धनबाद में मुथूट फाइनेंस से सोना लूटने आये डकैतों और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में मारा गया. अपराधी कहीं और का नहीं बल्कि वह भूली (धनबाद) के बी ब्लॉक का रहने वाला था. 21 वर्षीय शुभम सिंह उर्फ रॉबर्ट उर्फ रैबिट के बारे में और अधिक जानकारी इकट्ठा हो सके. इसलिए पुलिस की टीम उसकी तस्वीर लेकर उसके भूली स्थित घर पर छापेमारी की. उसकी बहन ने उसकी तस्वीर देख कर पहचान लिया कि वह उन्हीं लोगों का भाई है. उसका परिवार मूल रूप से  बिहार के आरा के कोइलवर का निवासी है. उसके दादा बीसीसीएल से अवकाश प्राप्त हैं जबकि पिता विश्वजीत सिन्हा निजी आउटसोर्सिंग कंपनी में ड्राइवर हैं. मृतक डीएवी कुसुंडा से  इंटर पास है और परिवार वालों को उसने जानकारी दी थी कि वह एनडीए की पढ़ाई पूरी करके पुणे में डिफेंस की ट्रेनिंग कर रहा है.

Advertisment

मुहल्ले में इसके लिये पिछले वर्ष मिठाई भी बांटी थी, लेकिन वह इधर ही रह रहा था. हाल के दिनों में उसने संगत गलत लोगों के साथ हो अपराध की दुनिया में कदम रख दिया. वैसे जानकारी के अनुसार उसका धनबाद में कोई अपराधिक इतिहास नहीं रहा है, उसकी दो छोटी बहने भी हैं. मृत डकैत अंतिम बार राखी के मौके पर भूली आया था. वहीं दो अन्य गिरफ्तार अपराधियों का इलाज धनबाद के एस एन एमएमसीएच में कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा है.

Source : News Nation Bureau

jharkhand-news Dhanbad news hindi latest news crime in Dhanbad
      
Advertisment