रिम्स के कोरोना जांच केन्द्र के टेक्नीशियन को हुआ कोरोना, ICMR ने तीन दिनों के लिए बंद किया

राज्य के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान तथा अस्पताल राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के कोरोना वायरस संक्रमण जांच लैब के एक टेक्नीशियन के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद तीन दिनों के लिए इसे बंद कर दिया गया है.

राज्य के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान तथा अस्पताल राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के कोरोना वायरस संक्रमण जांच लैब के एक टेक्नीशियन के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद तीन दिनों के लिए इसे बंद कर दिया गया है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Corona

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड की राजधानी रांची स्थित राज्य के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान तथा अस्पताल राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के कोरोना वायरस संक्रमण जांच लैब के एक टेक्नीशियन के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद तीन दिनों के लिए इसे बंद कर दिया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के निर्देश पर यहां रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रयोगशाला को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः देश में अब तक कोरोना के 8888 मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट हुआ 25.37%: स्वास्थ्य मंत्रालय

इस दौरान विभाग का पूरी तरह से सैनेटाइजेशन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन दौरान जांच के लिए रांची आने वाले कोरोना वायरस के नमूनों को रांची के ही इटकी स्थित प्रयोगशाला में भेजा जाएगा. माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनोज ने बताया कि विभाग के प्रयोगशाला में जिन नमूनों की जांच चल रही थी, वह पूरी की जायेगी लेकिन तीन दिनों तक कोई नया सैंपल यहां नहीं लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि ऐसा आइसीएमआर के दिशानिर्देशों के तहत ही किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला सोमवार से फिर काम करना प्रारंभ कर देगा.

यह भी पढ़ेंः 'रेड जोन' पर लाल हुई ममता बनर्जी, मोदी सरकार को खत लिखकर कही ये बात

उन्होंने बताया कि विभाग के अन्य सभी लगभग तीन दर्जन चिकित्सकों एवं टेक्नीशियन्स की जांच की गयी है और सभी कोरोना नेगेटिव पाये गये हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये टेक्नीशियन के संपर्क में काम करने वाले लोगों को क्वारंटाइन भी किया गया है. इसके अलावा बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमित पाये गये विभाग के एक टेक्नीशियन को यहां के कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. झारखंड में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 110 तक पहुंच चुकी है.

Source : Bhasha

corona-virus icmr Ranchi RIMS
      
Advertisment