ED दफ्तर में 10 घंटे चली IAS छवि रंजन से पूछताछ, गिरफ्तार आरोपियों के सामने बैठाया

रांची में ED ने IAS छवि रंजन से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की. रांची में सेना की जमीन की अवैध खरीद-बिक्री मामले में आईएएस छवि रंजन से पूछताछ हुई है.

author-image
Jatin Madan
New Update
IAS Chhavi ranjan

IAS छवि रंजन.( Photo Credit : फाइल फोटो)

रांची में ED ने IAS छवि रंजन से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की. रांची में सेना की जमीन की अवैध खरीद-बिक्री मामले में आईएएस छवि रंजन से पूछताछ हुई है. ईडी ने पहले ही उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा था. 21 अप्रैल को उनसे पूछताछ होनी थी, लेकिन उससे पहले छवि रंजन ने ईडी से सवालों का जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा था. ईडी ने उन्हें बस तीन दिन की मोहलत दी. ईडी की ओर से तीसरा समन भेजे जाने के बाद आईएएस छवि रंजन पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे थे. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने छवि रंजन से विवादित जमीन खरीद-फरोख्त मामले में रजिस्ट्री के आदेश को लेकर कई सवाल पूछे. 

Advertisment

गिरफ्तार लोगों को सामने बैठाकर पूछताछ 

वहीं, छवि रंजन की मुश्किल कम होती नहीं दिख रही है. सोमवार को 10 घंटे की पूछ ताछ के बाद अब एक मई को फिर पूछताछ होगी. छवि रंजन से ईडी ने उनके और आश्रितों से जुड़ी सारी संपत्ति के रिकॉड मांगे हैं. कल हुई पूछताछ में छवि अधिकतर सवालों के जवाब ठीक से नहीं दे पाए या चुप्पी साधी या फिर कहा याद नहीं है. ईडी ने छवि रंजन को भूमि घोटाले में गिरफ्तार लोगों को सामने बैठाकर भी पूछताछ की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भूमि घोटाले में गिरफ्तार सीआई भानू प्रताप और फर्जी कागजात बनाने वाले अफसर अली को सामने बैठा कर कई सवाल पूछे गए. आरोपियों ने कहा कि साहेब के आदेश का पालन करते थे, जबकि सूत्रों की मानें तो छवि रंजन ने कहा ये सभी झूठ बोल रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Jharkhand News : IAS छवि रंजन की बढ़ी मुश्किलें, आज ED करेगी पूछताछ

बीजेपी ने साधा निशाना 

आईएस अधिकारी छवि रंजन से ईडी की पूछताछ को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने निशाना साधा है. दीपक प्रकाश ने कहा कि एक नहीं ऐसे कई अधिकारी हैं जो राजनेताओं से मिलकर झारखंड को लूटने का काम करते हैं. ऐसे अफसरों को छोड़ने की जरूरत नहीं है.

क्या है मामला?
अवैध तरीके से बेची गई थी सेना की जमीन
जमीन के बदले 24.37 करोड़ रुपये का हुआ भुगतान
रांची के सिरमटोली के पास थी सेना की जमीन 
मामले में ED ने सात आरोपियों को किया था गिरफ्तार
राजस्व कर्मी से लेकर IAS तक हुए थे मालामाल

HIGHLIGHTS

  • IAS अधिकारी छवि रंजन से 10 घंटे तक ईडी ने की पूछताछ
  • सेना जमीन घोटाले मामले में सवाल-जवाब
  • 6 आरोपियों को 3 दिन की रिमांड

Source : News State Bihar Jharkhand

Jharkhand land scam cases jharkhand-news IAS Chhavi Ranjan ed
      
Advertisment