कैसी है श्रावणी मेले की तैयारी, न्यूज़ स्टेट ने लिया जायजा

बिहार और झारखंड के श्रद्धालु के लिए सावन का पावन महीना शिव भक्तों के लिए खास होता है. भागलपुर के सुलतानगंज से गंगा जल लेकर बाबा धाम, देवघर में महादेव के जलार्पण की विशेष महत्व बताया गया है.

बिहार और झारखंड के श्रद्धालु के लिए सावन का पावन महीना शिव भक्तों के लिए खास होता है. भागलपुर के सुलतानगंज से गंगा जल लेकर बाबा धाम, देवघर में महादेव के जलार्पण की विशेष महत्व बताया गया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
babadham

श्रावणी मेले की तैयारी( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार और झारखंड के श्रद्धालु के लिए सावन का पावन महीना शिव भक्तों के लिए खास होता है. भागलपुर के सुलतानगंज से गंगा जल लेकर बाबा धाम, देवघर में महादेव के जलार्पण की विशेष महत्व बताया गया है. भोले बाबा का जयकारा लगाते श्रद्धालु रास्ते की हर बाधा पार कर जाते हैं, लेकिन इस बार सुलतानगंज से जल लेकर यात्रा शुरू करने वाले श्रद्धालुओं का सामना ही समस्या से हो रहा है. दरअसल, नमामी गंगा योजना के तहत घाटों का निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं हुआ और गंगा के जलस्तर को लेकर प्रशासन का आंकलन भी सटीक नहीं रहा. नतीजा बड़े-बड़े नुकीले और बड़े बोल्डर से श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- गढ़वा जिला होगा जाम मुक्त, बाईपास का काम जल्द होगा पूरा

सावन का पावन महीना शिव भक्तों के लिए खास

नगर परिषद और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी किए जाने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन तैयारी कैसी है, ये खुद हमने श्रद्धालुओं से जाना. परेशानी दूर करने के बजाए अधिकारी आधी अधूरी तैयारी को लेकर बहाना बनाते नजर आ रहे हैं और इसके लिए गंगा के जलस्तर को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. हालांकि राहत के इंतजाम का दावा भी किया जा रहा है. रेलवे प्रशासन ने भागलपुर स्टेशन से गुजरने वाले हर ट्रेन के ठहराव की भी सुविधा पूरे सावन दी है.

सुविधा और व्यवस्था का जिलाधिकारी ने खुद जायजा लिया

आने वाले बाबा के भक्तों की भारी संख्या के मद्देनजर उपलब्ध सुविधा और व्यवस्था का जिलाधिकारी ने खुद जायजा लिया. भागलपुर स्टेशन और सुल्तानगंज स्टेशन पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की भी नियुक्ति के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, कावंर पथ में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इस बार सीमा सुरक्षा बल की भी तैनाती की जाएगी. सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट एसी इशांत राठी ने भागलपुर पुलिस अधिकारियों के साथ नमामि गंगा घाट, अजगैविनाथ गंगा घाट, कच्ची कांवरिया पथ का जायजा लिया और सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए स्पॉट चिन्हित किए गए हैं.

सुरक्षा के साथ ही कांवरियों की सुविधा और खान पान का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. भागलपुर रेलवे स्टेशन स्थित फूड प्लाजा में पूरे सावन सिर्फ शुद्ध शाकाहारी सात्विक भोजन परोसा जाएगा. आईआरसीटीसी के फूड प्लाजा के प्रबंधक ने बताया कि 110 रुपये में शाकाहारी थाली के साथ ही फलाहार के लिए फ्रुट बास्केट की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी. जिसे यात्री ऑनलाइन ऑर्डर कर भी प्राप्त कर सकते हैं. 

HIGHLIGHTS

  • न्यूज स्टेट ने लिया तैयारियों का जायजा
  • कांवरियों को हो रही परेशानी!
  • कैसी है श्रावणी मेले की तैयारी?

Source : News State Bihar Jharkhand

Babadham jharkhand local news jharkhand latest news Deoghar news Shravani Fair
Advertisment