logo-image

रांची में BJP के पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह, 5000 से ज्यादा जनप्रतिनिधि हुए शामिल

रांची के हरमू मैदान में झारखंड बीजेपी के तरफ से राज्य भर से जीत कर आए पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया है.

Updated on: 18 Oct 2022, 06:51 PM

Ranchi:

रांची के हरमू मैदान में झारखंड बीजेपी के तरफ से राज्य भर से जीत कर आए पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया है. जिसमें राज्य भर से पांच हजार से भी ज्यादा जनप्रतिनिधि पहुंचे हुए हैं. आपको बता दें कि बीजेपी ने पहली बार इस तरह का बड़ा और भव्य सम्मान समारोह का अयोजन किया है. जिसमें राज्य भर के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नव निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, उप मुखिया, पंचायत समिति सदस्य शामिल हुए हैं. जबकि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे.

इस दौरान पार्टी नेताओं ने कहा कि वित्त आयोग 2006-14 की तुलना में 2014-2022 में पंचायतों को पांच गुना मदद अधिक केंद्र से मिली है. कांग्रेस की तुलना में मोदी सरकार पंचायतों को अधिक दे रही है. केंद्र की सरकार गरीब, किसानों की सरकार है. केंद्र से पैसे आते हैं, योजना आती है पर राज्य सरकार पैसे खर्च नहीं करती, बल्कि उन योजनाओं को लटकाती है. अभी देश में सबसे भ्रष्टाचारी सरकार इसी राज्य में है. राज्य में महिलाओं के खिलाफ 5753 अनाचार की घटना घटी है. इस मामले में पूरे देश में यह सबसे खराब स्थिति है.