HMPV Alert: देशभर में HMPV की दस्तक से केंद्र ने कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है. इसे देखते हुए झारखंड सरकार भी सतर्कता पर उतर आई है. स्वास्थय विभाग ने इसके लेकर गाइडलाइंस, एडवाइजरी और SOP जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही तमाम डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं. इतना ही नहीं एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर स्कैनिंग भी शुरू हो चुकी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की बात करें तो यहां भी तैयारियां पूरी हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि यहां आइसोलेशन वार्ड पूरी तरह तैयार हैं. स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और आला अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें हो रही हैं. उन्होंने बताया कि मैनपावर और एक्सपर्ट्स की पूरी टीम भी रेडी है. किसी उपकरण की कोई कमी नहीं मिलेगी और टेस्टिंग किट भी मंगवा ली गई हैं. उन्होंने झारखंड के लोगों से कहा कि उसी SOP का पालन करना है जिसका कोरोना के वक्त किया गया था ताकि संक्रामक वायरस की चेन को तोड़ा जा सके.
मास्क लगाना है जरूरी
डॉक्टर्स ने मीडिया से बातचीत करते कहा कि लोगों को संक्रमण से बचने के लिए हाथ धोने और मास्क लगाने जैसी प्रैक्टिस को शुरू कर देना चाहिए. हालांकि ज्यादा चिंता करने की जरूरत तो नहीं है, लेकिन किसी तरह के लक्षण दिखने पर चिकित्सीय सलाह जरूर लें. खासकर वृद्ध और बच्चों का खास ख्याल रखना है. बता दें कि ये वायरस पहले भी देश में था और कोरोना जैसी कोई गंभीर समस्या नहीं है.
कोविड-19 जैसा वायरस नहीं है HMPV
चीन में वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है, जिससे लोग डर रहे हैं. कुछ लोग इसकी तुलना कोविड-19 से करने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है. पहली बार साल 2001 में इसकी पहचान हुई थी. वर्षों से दुनियाभर में फैल रहा है. चीन में HMPV के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है. भारत की इस पर नजर है.
HMPV के ये हैं लक्षण
HMPV एक ऐसा वायरस है, जिससे फेफड़ों और सांस की नली में इंफेक्शन पैदा करता है. इसमें सामान्य सर्दी और फ्लू की स्थिति होती है. जो पहले से बीमार हैं या फिर एलर्जी से ग्रस्त हैं, वे आसानी से HMPV संक्रमित हो रहे हैं. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से कहा कि दूसरे राज्यों संक्रमित मरीजों के सामने आने से घबराने की जरुरत नहीं है.