धनबाद नगर निगम कार्यालय में हाई वोल्टेज ड्रामा, धरने पर बैठे कर्मचारी

जिले के नगर निगम कार्यालय में मंगलवार की रात्रि को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
dhanbad nagar nigam

हाई वोल्टेज ड्रामा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

जिले के नगर निगम कार्यालय में मंगलवार की रात्रि को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां पर अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग कर रहे आश्रितों के द्वारा नगर निगम कार्यालय के समक्ष ही नगर आयुक्त के साथ धक्का-मुक्की की गई. अब नगर आयुक्त के साथ धक्का-मुक्की किए जाने के विरोध में नगर निगम के कर्मचारी आज सभी 55 वार्डों में साफ-सफाई ठप कर धरने पर बैठ गए. नगर निगम के सफाई कर्मी नगर आयुक्त के साथ हुई बदसलूकी का विरोध कर रहे हैं और नगर आयुक्त के सपोर्ट में वह धरना दे रहे हैं. गौरतलब है कि जमादार के आश्रित अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग को लेकर लगभग 1 वर्ष से भी अधिक समय से नगर कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- लोहरदगा के फूल उत्पादक किसान बाजार नहीं मिलने से परेशान, प्यार के मौसम में फिरा पानी

नगर निगम कार्यालय में हाई वोल्टेज ड्रामा
जिसके बाद मीडिया में नगर आयुक्त का एक बयान देने के बाद यह मामला गरमाया. जिसमें नगर आयुक्त ने किसी भी प्रकार की जमाडा में नौकरी करने के आश्रितों को नहीं होने की बात कही थी. उन्होंने यह भी कहा था कि किसी भी आश्रित को नौकरी नहीं मिल सकती है. झारखंड हाई कोर्ट में भी यह मामला खारिज हो चुका है. जिसके बाद अफसरों के द्वारा नगर आयुक्त से मुलाकात की मांग की गई, लेकिन नगर आयुक्त उनसे मिलने के लिए राजी नहीं हुए. जिसके बाद धरना दे रहे आश्रितों के सब्र का बांध टूट गया और हाई वोल्टेज ड्रामा मंगलवार को देखने को मिला.

नगर निगम के कर्मचारी धरना पर बैठे

अब यह मामला दिलचस्प मोड़ ले चुका है क्योंकि एक तरफ अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग कर रहे लोगों के द्वारा धक्का-मुक्की के बाद जहां नगर निगम के सफाई कर्मी नगर आयुक्त के सपोर्ट में आ गए हैं. वहीं, पूरे जिले की सफाई व्यवस्था को ठप कर चुके हैं. दूसरी तरफ अब झंडा के यूनियन नेता भी आश्रितों के फेवर में खड़े हो चुके हैं और उन्होंने नगर आयुक्त को चेतावनी देते हुए कई बातें कही है.

HIGHLIGHTS

  • नगर निगम कार्यालय में हाई वोल्टेज ड्रामा
  • धरने पर बैठे नगर निगम के कर्मचारी
  • नगर आयुक्त को दी चेतावनी

Source : News State Bihar Jharkhand

Dhanbad nagar nigam Dhanbad Municipal Corporation Dhanbad news hindi news update jharkhand local news jharkhand latest news
      
Advertisment