logo-image

Garhwa News: गढ़वा में तेज रफ्तार का कहर, यात्री बस बेकाबू होकर पलटी, 24 से ज्यादा लोग घायल

गढ़वा जिले से सड़क हादसे की बड़ी खबर आ रही है. यहां कांडी थाना क्षेत्र के घोड़दाग गांव के चौराती पहाड़ के पास एक यात्री बस बेकाबू होकर पलट गई है. हादसे में बस में सवार 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

Updated on: 07 Jun 2023, 10:47 AM

highlights

  • यात्री बस बेकाबू होकर पलटी
  • हादसे में 24 से ज्यादा लोग घायल 
  • घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
  • कांडी थाना इलाके का मामला

Garhwa:

गढ़वा जिले से सड़क हादसे की बड़ी खबर आ रही है. यहां कांडी थाना क्षेत्र के घोड़दाग गांव के चौराती पहाड़ के पास एक यात्री बस बेकाबू होकर पलट गई है. हादसे में बस में सवार 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. कांडी थाने पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को बस से बाहर निकाला और इलाज के लिए कांडी और माझीयाओ रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां डॉक्टरों के द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है. 

मिली जानकारी के अनुसार सिंगरा नाम की ये यात्री बस कांडी से गढ़वा की ओर आ रही थी. इस दौरान चौराती पहाड़ के पास मोड़ पर ये बस पलट गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : Bihar News: शादी समारोह में फिर हुई हर्ष फायरिंग, तीन लोगों को लगी गोली