हाईस्पीड ट्रक ने ली बाइक सवार दोस्तों की जान, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

इस घटना में मरने वाले दोनों मृतक दोस्त थें.

इस घटना में मरने वाले दोनों मृतक दोस्त थें.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
हाईस्पीड ट्रक ने ली बाइक सवार दोस्तों की जान, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

हाईस्पीड ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड (Jharkhand) के चतरा (Chatra) जिले में ट्रैक्टर (Tractor) की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत (dead) हो गयी. इस सड़क दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में टेंशन का माहौल है. मृतक की पहचान डाड़ी गांव निवासी साहिल अंसारी और इसी गांव के मोफिज़ अंसारी का के रूप में हुई है. घटना के बाद दोनों ही मृतकों के परिवारों में मातम का माहौल है.

Advertisment

घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर जांच में जुट गई है.

यह भी पढे़ं: सीएम नीतीश कुमार को लेकर गिरिराज सिंह के तेवर पड़े नरम, कही ये बड़ी बात

जबकि बताया जा रहा है कि घटना सिमरिया थाना क्षेत्र में घटी है. सूत्रों के अनुसार, बाइक सवार दोस्त थें और दोनों बाइक से सिमरिया चौक पर घूमने के लिए आए थे. लौटते समय पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से दोनों में से एक दोस्त की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे दोस्त को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया.

यह भी पढे़ं: पहली बार लेट हुई तेजस, यात्रियों को मिलेगा इतने रुपये का मुआवजा

हालाकि मौके पर ट्रैक्टर चालक अपने वाहन के साथ भाग निकला. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सूत्रों के मुताबिक, ट्रैक्टर की पहचान तक कर ली गई है.

HIGHLIGHTS

  • झारखंड के चतरा में हुआ बड़ा सड़क हादसा. 
  • हाईस्पीड ट्रक ने बाइक सवारों की ली जान. 
  • बाइक सवार थे दोस्त, दोनों दोस्तों की गई जान.
jharkhand-news Road Accident Jharkhand Chatra
      
Advertisment