आज राज्यपाल से हेमंत सोरेन की मुलाकात, सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश

Hemant Soren: हेमंत सोरेन लगातार दोबारा प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है. इंडिया एलायंस ने 81 में से 56 सीटों पर जीत दर्ज की है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
HEMANT SOREN new cm

आज राज्यपाल से मिलेंगे हेमंत सोरेन

Hemant Soren: झारखंड विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल कर लगातार दोबारा प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इस जीत के साथ ही हेमंत सोरेन ने इतिहास रच दिया है. झारखंड में यह पहली बार होगा, जब लगातार कोई दोबारा प्रदेश में अपनी सरकार बनाने जा रहा है.

Advertisment

लगातार दोबारा प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं हेमंत सोरेन

झारखंड के कुल 81 सीटों में से 56 पर इंडिया एलायंस ने अपना कब्जा समया तो वहीं, एनडीए को 24 सीटों पर जीत मिली. भारी बहुमत से जीतकर हेमंत सोरेन सरकार बनाने को तैयार हैं. जानकारी की मानें तो रविवार को हेमंत सोरेन राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं.आज राज्यपाल से मिलेंगे हेमंत सोरेन, सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश

यह भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के नए CM, मां ने बेटे को लेकर कह दी बड़ी बात

आज राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

24 नवंबर की सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन इंडिया एलायंस के नव निर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें कई अहम फैसले लिए जाएंगे. इस बैठक के बाद हेमंत सोरेन राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इस मुलाकात से पहले सोरेन और कांग्रेस विधायकों की भी सुबह करीब 10.30 बजे मुलाकात करेंगे और कई फैसलों पर चर्चा करेंगे. 

यह भी पढ़ें- Weather Update: चक्रवाती तूफान की चेतावनी, पहाड़ी राज्यों पर बर्फबारी, जानें किन बदलावों से गुजर रहा मौसम

81 सीटों पर हुआ दो चरणों में मतदान

बता दें कि झारखंड की कुल 81 सीटों पर दो चरणों में मतदान किया गया. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को किया गया. पहले चरण में कुल 43 सीटों पर वोट डाले गए थे. वहीं, दूसरे चरण में कुल 38 सीटों पर मतदान किया गया. 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए गए.

Hemant Soren Jharkhand News Hindi Bihar Jharkhand Newss Jharkhand Elections Jharkhand elections 2024
Advertisment