Hemant Soren Oath Ceremony: 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने ली शपथ, समारोह के दौरान INDIA Alliance के ये बड़े नेता मौजूद

Hemant Soren Oath Ceremony: झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण किया. इस समारोह में राहुल गांधी, ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव समेत तमाम बड़े नेता नजर आए.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
hemant soren oath ceremony

14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने ली शपथ

Hemant Soren Oath Ceremony: हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस तरह से सोरेन चौथी बार सूबे के मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण की. सीएम शपथ ग्रहण समारोह के दौरान इंडिया एलायंस के कई बड़े नेता मौजूद थे. इस समारोह में जेएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम सोरेन के पिता शिबू सोरेन भी नजर आए. 

Advertisment

14वें सीएम के रूप में हेमंत सोरेन ने ली शपथ

उनके अलावा कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, आप नेता अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, संजय सिंह राघव चड्ढा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत तमाम बड़े नेता नजर आए. यह शपथ समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित की गई. 

यह भी पढ़ें- Maharashtra CM Name: शिंदे या फडणवीस नहीं! महाराष्ट्र को नए CM के रूप में मिल सकता है सरप्राइज

राज्यपाल ने दिलाई शपथ

शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण कराया. सीएम सोरेन इसी के साथ चौथी बार झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

चौथी बार हेमंत सोरेन ने ली सीएम पद की शपथ

2013 में पहली बार झारखंड के सीएम बने थे. सोरेन झारखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर चुके हैं. उसके बाद 2019 में विधानसभा चुनाव जीतकर हेमंत सोरेन दोबारा मुख्यमंत्री बने. उसके बाद इस साल जनवरी में मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल जाने के वक्त हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था और उनकी जगह चंपई सोरेन को प्रदेश का नया सीएम बनाया गया था. करीब 5 महीने बाद जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी और एक बार फिर से 2024 झारखंड विधानसभा चुनाव जीतकर हेमंत सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.

चुनाव में प्रचंड बहुमत से इंडिया एलायंस की जीत

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया एलायंस ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है. प्रदेश में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से 54 सीटों पर इंडिया एलायंस ने कब्जा जमाया. जेएमएम ने अकेले 34, कांग्रेस ने 16 और आरजेडी ने 4 सीटें अपने नाम किए. 

Hemant Soren Oath Ceremony Live
      
Advertisment