झारखंड में अब कोई भूखा नहीं मरेगा और हम द्वेष की राजनीति नहीं करेंगे : हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को दावा किया कि उनके शासन में राज्य में कोई भूखा नहीं मरेगा.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को दावा किया कि उनके शासन में राज्य में कोई भूखा नहीं मरेगा.

author-image
Deepak Pandey
New Update
झारखंड में अब कोई भूखा नहीं मरेगा और हम द्वेष की राजनीति नहीं करेंगे : हेमंत सोरेन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को दावा किया कि उनके शासन में राज्य में कोई भूखा नहीं मरेगा और न ही उनकी सरकार द्वेष की राजनीति करेगी. झारखंड विधानसभा में द्वितीय अनुपूरक बजट मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी जानकारी दी. हेमंत सोरेन ने कहा कि सभी जानते हैं कि पिछली सरकार में भूख से भी अनेक मौतें हुईं लेकिन नयी सरकार के कार्यकाल में ऐसी कोई मौत नहीं होगी.

Advertisment

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फिर दोहराया कि उनकी सरकार द्वेष के भाव से राजनीति करने में विश्वास नहीं करती है न ही वह व्यक्तिगत रंजिश में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनकी सरकार के सामने बड़ा आर्थिक संकट है क्योंकि राज्य सरकार के खजाने खाली हैं, लेकिन वह इन चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अपनी पहली मंत्रिमंडल में ही राज्य के सभी अनुबंधकर्मियों और छोटे कर्मचारियों के बकाये के भुगतान के निर्देश दिए थे और इसके लिए अनुपूरक बजट में वित्तीय व्यवस्था की है. उन्होंने विपक्ष के हमले के बीच दावा किया कि राज्य की पिछली सरकार ने सीएनटी और एसपीटी अधिनियमों के प्रावधानों के उल्लंघन की जांच के लिए विशेष जांच टीम एसआईटी का गठन किया था लेकिन उसकी रिपोर्ट को वह लागू नहीं कर सकी लेकिन वह सुनिश्चित करेंगे कि इसकी रिपोर्ट को पूरी तरह से और सख्ती से लागू की जाए.

उन्होंने दोहराया कि वह राज्य की वित्तीय स्थिति पर विभागवार विस्तृत श्वेत पत्र जनता के सामने पेश करेंगे.

Source : Bhasha

JMM Hemant Soren Jharkhand cm Jharkhand Assembly Election
Advertisment