झारखंड में भूख से व्यक्ति की मौत, हेमंत सोरेन बोले- जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा

मुख्यमंत्री ने बोकारो के उपायुक्त को निर्देश दिया है कि वह हर ऐसे जरूरतमंद परिवार को राशन कार्ड उपलब्ध कराएं जो अपने परिवार के लिए भोजन नहीं जुटा पा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने बोकारो के उपायुक्त को निर्देश दिया है कि वह हर ऐसे जरूरतमंद परिवार को राशन कार्ड उपलब्ध कराएं जो अपने परिवार के लिए भोजन नहीं जुटा पा रहे हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
हेमंत सोरेन को मिला कांटों भरा ताज, 85 हजार करोड़ के कर्ज सहित जानें 5 बड़ी चुनौतियां

झारखंड में भूख से व्यक्ति की मौत, CM बोले- जिम्मेदार बख्शे नहीं जाएंगे( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कसमार प्रखंड के शिवपुर पंचायत के करमा निवासी भूखल घासी की शुक्रवार को कथित रूप से ‘भूख से हुई मौत’ पर दुख व्यक्त किया और उसके परिवार को तत्काल सहायता पहुंचाने के निर्देश दिये हैं. साथ ही उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: झारखंड : राज्यसभा की 1 सीट के रणनीति बनाने में जुटी भाजपा

मुख्यमंत्री सचिवालय ने बताया कि सोरेन ने बोकारो के उपायुक्त को पीड़ित परिवार की मदद करने का निर्देश दिया है. उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव को बोकारो भेज कर इस मौत के कारणों की जांच करने और इस संबंध में जरुरी कार्रवाई करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने बोकारो के उपायुक्त को निर्देश दिया है कि वह हर ऐसे जरूरतमंद परिवार को राशन कार्ड उपलब्ध कराएं जो अपने परिवार के लिए भोजन नहीं जुटा पा रहे हैं.

इससे पूर्व एक ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई थी कि कसमार प्रखंड के शिवपुर पंचायत के करमा निवासी भूखल घासी की शुक्रवार को मौत हो गई. वह अत्यंत गरीब था. मिट्टी काटकर परिवार का भरण पोषण करता था. सालभर पहले बीमार पड़ने की वजह से वह काम करने नहीं जाता था, जिसके कारण घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई. आज हालत यह है कि परिवार एक वक्त का भोजन भी नहीं जुटा पा रहा है.

यह भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी की पार्टी झाविमो के बीजेपी में विलय को चुनाव आयोग ने मंजूरी दी

राशन कार्ड के लिए जिला मुख्यालय में आवेदन दिया गया था पर कार्ड नहीं बन पाया. जिसकी वजह से उसका आयुष्मान कार्ड भी नहीं बन पाया. मुख्यमंत्री ने ऐसे परिवारों की पहचान कर तत्काल उनकी मदद करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही निर्देश दिया है कि इस मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये.

Source : Bhasha

Hemant Soren Jharkhand Ranchi Jharkhand Hiindi News
      
Advertisment