logo-image

केजरीवाल सरकार की स्वास्थ्य, शिक्षा की पहल झारखंड के लिए प्रेरणा है- हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा कि वह शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली सरकार की पहलों से प्रभावित हैं.

Updated on: 04 Jan 2020, 02:37 PM

रांची:

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा कि वह शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली सरकार की पहलों से प्रभावित हैं और अपने राज्य में भी इसी तरह के कार्यक्रमों को लागू करने के लिए प्रेरित हुए हैं. सोरेन ने राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को दिल्ली में अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और आम आदमी पार्टी की पहलों पर चर्चा की. गौरतलब है कि सोरेन ने 29 दिसंबर को झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है.

यह भी पढ़ेंः नहीं मिले 15 लाख!, PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ झारखंड में केस दर्ज

सोरेन ने ट्वीट किया, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी से मिलने का सौभाग्य मिला और झारखंड की ओर से उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाएं दीं. हमने सार्वजनिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा शुरू की गई शानदार पहलों के बारे में चर्चा की. झारखंड में भी ऐसी ही योजनाएं लागू करने के लिए प्रेरित हुआ.'

यह भी पढ़ेंः झारखंड : सरकारें बदलती रहीं, पर नक्सलवाद बना रहा चुनौती

लोगों को गुलदस्ते के बजाय उन्हें किताबें उपहार में देने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, 'हां, मैंने यह फैसला किया क्योंकि लोग गुलदस्ता देते हैं जो महंगे भी होते हैं. मैंने निर्णय लिया ताकि मैं एक पुस्तकालय बना सकूं और लोगों को इसका लाभ मिल सके.'