logo-image

घुसपैठियों को संरक्षण देती है हेमंत सोरेन सरकार: बाबूलाल मरांडी

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज में बंगलादेशी घुसपैठियों को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Updated on: 20 May 2023, 06:41 PM

highlights

  • बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर बोला करारा हमला
  • बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप
  • कहा-बीजेपी के सत्ता में आने पर लागू करेंगे NRC कानून
  • पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे बाबूलाल मरांडी

Ranchi:

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज में बंगलादेशी घुसपैठियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार यदि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी तो सबसे पहले संथाल परगना के साहिबगंज और पाकुड़ में NRC लागू किया जाएगा. मरांडी ने कहा कि NRC लागू करके बंगलादेशी घुसपैठियों की पहचान की जाएगी और उनके वोटर लिस्ट एवं मतदाता पहचान पत्र को भी रद्द किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें-चतरा में नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम

बता दें कि बाबूलाल मरांडी आज साहिबगंज में बीजेपी की एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने कार्यक्रम की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'नौ साल-बेमिसाल कार्यक्रम के तहत आज साहिबगंज में पार्टी की बैठक में शामिल हुआ. इस दौरान पार्टी के संगठनात्मक कार्यक्रम महा जनसम्पर्क अभियान (30 मई से 30 जून) को लेकर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी  जी के 9 वर्ष की उपलब्धि को सम्पर्क के माध्यम हर एक व्यक्ति तक पहुंचाकर अपने अपने बूथ को सशक्त बनाने तथा आजीवन सहयोग निधि अभियान की सफलता सुनिश्चित करने की योजना पर चर्चा हुई.  इस बैठक में विधायक अनंत ओझा समेत पार्टी के प्रमुख नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए.'

 

खातियान को लेकर भी सोरेन सरकार पर बरसे मरांडी

एक अन्य ट्वीट में बाबूलाल मरांडी ने लिखा, 'अपने एवं अपने 2020 खतियानधरी लुटेरे चेले-चटिये को बचने-बचाने से फ़ुरसत मिल जाय तो थोड़ा समय निकाल कर बिजली-पानी पर भी ध्यान दीजिये हेमंत सोरेन जी. लोग बेहाल हैं, रो रहे हैं. पहले बिजली की सप्लाई ठीक कराईये. स्मार्ट मीटर-वीटर लगाने के चक्कर में जो आना है वो तो आईये जायेगा.धन कमाने का काम त बाद में भी कर लीजिएगा. किसने रोका है?'