Jharkhand Govt: झारखंड के लगभग 9 हजार युवाओं को सीएम हेमंत सोरेन ने बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- ये बस शुरुआत है

Jharkhand Govt: झारखंड के युवाओं के लिए आज बड़ा दिन है. झारखंड की सोरेन सरकार ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे. सीएम ने इस पर कहा कि ये तो सिर्फ शुरुआत है, आने वाले समय में युवाओं को और रोजगार नियुक्त पत्र सौंपे जाएंगे.

Jharkhand Govt: झारखंड के युवाओं के लिए आज बड़ा दिन है. झारखंड की सोरेन सरकार ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे. सीएम ने इस पर कहा कि ये तो सिर्फ शुरुआत है, आने वाले समय में युवाओं को और रोजगार नियुक्त पत्र सौंपे जाएंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Hemant Soren distributes Appointment Letter to Youth Jharkhand Govt

PC- X@HemantSorenJMM

झारखंड सरकार को एक साल पूरे हो गए है. इस खास मौके पर शुक्रवार को राज्य के 10 हजार युवाओं को रोजगार का बड़ा अवसर मिला. इस मौके पर आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. कार्यक्रम में सरकारी विभागों के साथ-साथ निजी कंपनियों में भी चयनित आवेदकों को नौकरी दी जाएगी. 

Advertisment

हजारों युवा विभिन्न जिलों से रांची पहुंचे

राज्य के विभिन्न जिलों से हजारों युवा रांची पहुंचे. उनके चेहरे पर नियुक्ति पत्र मिलने की खुशी साफ-साफ दिखाई दे रही है. वे इसे सपनों को साकार करने की दिशा में अहम कदम मान रहे हैं. कार्यक्रम का आयोजन मोरहाबादी मैदान में आयोजित हुआ था. इसमें कम से कम 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था थी. मैदान को सजाया गया था. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

ये तो बस शुरुआत है

रोजगार को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार सवाल उठा रहा था. सरकार का कहना है कि ये तो बस शुरुआत है. आने वाले महीनों में विभिन्न विभागों और निजी क्षेत्र की मदद से युवाओं को और रोजगार उपलब्ध करवाए जाएंगे. कार्यक्रम से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. कार्यक्रम को झारखंड में रोजगार सृजन की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है  

Hemant Soren Jharkhand Govt
Advertisment