/newsnation/media/media_files/2025/11/28/hemant-soren-distributes-appointment-letter-to-youth-jharkhand-govt-2025-11-28-16-06-23.jpg)
PC- X@HemantSorenJMM
झारखंड सरकार को एक साल पूरे हो गए है. इस खास मौके पर शुक्रवार को राज्य के 10 हजार युवाओं को रोजगार का बड़ा अवसर मिला. इस मौके पर आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. कार्यक्रम में सरकारी विभागों के साथ-साथ निजी कंपनियों में भी चयनित आवेदकों को नौकरी दी जाएगी.
आज लगभग 9 हजार लोगों की नियुक्ति है। लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि हम लोगों ने इसी साल कुल लगभग 16 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। हजारों को रोजगार और स्वरोजगार दिया है। पिछले कार्यकाल में भी हमने 25 हजार से अधिक सिर्फ सरकारी नौकरी दी।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 28, 2025
कई चुनौतियों के बावजूद हम आगे बढ़ते हैं।… pic.twitter.com/ZpZfNYERdV
हजारों युवा विभिन्न जिलों से रांची पहुंचे
राज्य के विभिन्न जिलों से हजारों युवा रांची पहुंचे. उनके चेहरे पर नियुक्ति पत्र मिलने की खुशी साफ-साफ दिखाई दे रही है. वे इसे सपनों को साकार करने की दिशा में अहम कदम मान रहे हैं. कार्यक्रम का आयोजन मोरहाबादी मैदान में आयोजित हुआ था. इसमें कम से कम 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था थी. मैदान को सजाया गया था. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
झारखण्ड वासियों की अपनी सरकार का एक साल पूरा हो रहा है। आज इसी ऐतिहासिक अवसर पर झारखण्ड के हमारे हजारों नौजवानों को सरकारी नौकरी की सौगात दी जा रही है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 28, 2025
राज इस अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। https://t.co/VZLbteLs7s
ये तो बस शुरुआत है
रोजगार को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार सवाल उठा रहा था. सरकार का कहना है कि ये तो बस शुरुआत है. आने वाले महीनों में विभिन्न विभागों और निजी क्षेत्र की मदद से युवाओं को और रोजगार उपलब्ध करवाए जाएंगे. कार्यक्रम से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. कार्यक्रम को झारखंड में रोजगार सृजन की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us