चप्पल पहन गार्ड ऑफ ऑनर लेने पहुंचे हेमंत सोरेन, बोले- जल्द खत्म करूंगा पुरानी परंपरा

झारखंड की नई नवेली सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक छोटी सी गलती की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
चप्पल पहन गार्ड ऑफ ऑनर लेने पहुंचे हेमंत सोरेन, बोले- जल्द खत्म करूंगा पुरानी परंपरा

चप्पल पहन गार्ड ऑफ ऑनर लेने पहुंचे सोरेन, कहा- खत्म होगी पुरानी परंपरा( Photo Credit : Twitter)

झारखंड की नई नवेली सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक छोटी सी गलती की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2 जनवरी को परिवार के साथ रामगढ़ के रजरप्पा में शक्तिपीठ रजरप्पा मंदिर पहुंचे थे. यहां सीएम सोरेन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वो चप्पल पहनकर गार्ड ऑफ ऑनर लेने पहुंच गए थे. उन्होंने जींस के नीचे चप्पल पहनी हुई थी. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि चप्पल जूतों का रिवाज अंग्रेजों द्वारा बनाई गई दकियानूसी परम्परा है, जिसे मैं नहीं मानता.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल सरकार की स्वास्थ्य, शिक्षा की पहल झारखंड के लिए प्रेरणा है- हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'साथियों, तस्वीर को जहां कुछ लोग मेरी सादगी से जोड़ रहे हैं तो वहीं इक्का दुक्का लोग मुझे यह भी बता रहे हैं की चप्पल पहन मैंने गार्ड ऑफ ऑनर ले परम्परा का पालन नहीं किया. सच्चाई यह है कि पुलिस के जवान भाई मेरे इंतेजार में बारिश में काफी पहले से खड़े कर दिए गए थे.'

उन्होंने आगे लिखा, 'इसलिए मैं जिस रूप में था- सबसे पहले उनका सम्मान कर उन्हें मुक्त करना आवश्यक था और दूसरी बात की चप्पल जूतों का रिवाज अंग्रेज़ों द्वारा बनाई गई दकियानूसी परम्परा है, जिसे मैं नहीं मानता. पिछली शासन द्वारा मुख्यमंत्री के हर दौरे पर दिया जाने वाली इस परम्परा को मैं जल्द से जल्द समाप्त करने को संकल्पित हूं, ताकि हमारे पुलिसकर्मी वीआईपी रूढ़िवादिता में समय व्यर्थ करने की जगह वो समय जनता की सेवा में लगा सकें.'

यह भी पढ़ेंः नहीं मिले 15 लाख!, PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ झारखंड में केस दर्ज

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन ने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने हैं. उन्होंने 29 दिसंबर 2019 को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. झारखंड में बीजेपी को पटखनी देने के बाद झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन ने सरकार बनाई है. इस गठबंधन ने झारखंड विधानसभा चुनाव में 81 सीटों में से 47 सीटों पर कब्ज़ा जमाया. जिसमें झामुमो ने 30, कांग्रेस ने 16 और राजद ने एक सीट जीती. झाविमो ने भी इस गठबंधन को अपना समर्थन दिया है.

Source : News Nation Bureau

Guard of honor Hemant Soren JMM Jharkhand cm
      
Advertisment