झारखंड में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, रहस्यमय बुखार से तीन बच्चों की मौत

झारखंड के कोडरमा जिले के सतगावां प्रखंड के झरगांव में पांच दिनों के भीतर बुखार से तीन बच्चों की मौत हो गई है.

झारखंड के कोडरमा जिले के सतगावां प्रखंड के झरगांव में पांच दिनों के भीतर बुखार से तीन बच्चों की मौत हो गई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
heath department

झारखंड में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड के कोडरमा जिले के सतगावां प्रखंड के झरगांव में पांच दिनों के भीतर बुखार से तीन बच्चों की मौत हो गई है. कुछ अन्य बच्चे बीमार हैं. इसपर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने गांव का दौरा किया और कई बच्चों की जांच की. बीमार बच्चों में जिस तरह के लक्षण बताए गए, वह जापानी इन्सेफेलाइटिस या चमकी बुखार से मिलते-जुलते हैं. बताया गया कि गांव में चार नवंबर को साजन भुइयां की चार वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी, रामधनी भुइयां की तीन साल की बेटी नंदनी कुमारी की मौत हो गई थी, जबकि आठ नवंबर को राजेश भुइयां की तीन साल की बेटी प्रीति कुमारी की मौत हो गई थी. मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया. गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने इन तीनों बच्चियों के परिजनों से बातचीत की. उन्होंने जानकारी दी कि तीनों की मौत एक जैसे लक्षणों से बीमारी के दौरान हुई, इन्हें हल्का बुखार था. दो-तीन बार उल्टी के बाद मुंह से झाग आते ही बच्चे बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई.

Advertisment

स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि यह जापानी इंसेफेलाइटिस हो सकता है. हालांकि सैंपलों की जांच के बाद ही इस बारे में साफ तौर पर कहा जा सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार जापानी इंसेफेलाइटिस वायरस से होने वाली बीमारी है. यह बीमारी क्यूलेक्स मादा मच्छर के काटने से होता है. यह वायरस शरीर के तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है. इससे मरीज की जान तक जा सकती है. इसी तरह की बीमारी ने दो साल पूर्व बिहार के मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाके में महामारी का रूप ले लिया था.

सतगांव के बीडीओ वैद्यनाथ उरांव ने स्वास्थ्य विभाग को कैंप लगाने को कहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्यनारायण भकत ने बताया कि किसी भी बच्चे के परिजन इलाज के लिए सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में नहीं आए थे. उन्होंने कहा है कि विभाग के कर्मी ऐसे मामलों पर नजर रख रहे हैं.

Source : Agency

jharkhand-news-in-hindi hindi latest news Health department alert in Jharkhand mysterious fever
      
Advertisment