/newsnation/media/media_files/2026/01/14/hazaribagh-blast-2026-01-14-22-02-58.jpg)
Hazaribagh blast
Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. हबीबी नगर इलाके में हुए जोरदार धमाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई. मृतकों में पति, पत्नी और उनकी मासूम बच्ची शामिल है. इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम और दहशत का माहौल है.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, यह हादसा बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के खिरगांव हबीबी नगर खानकाह के पास हुआ. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति अपनी खाली जमीन की सफाई करवा रहा था. इसी दौरान जमीन में उगी झाड़ियों को हटाने का काम चल रहा था. तभी अचानक जमीन के अंदर से जोरदार विस्फोट हो गया. धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग घबरा गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
क्या जमीन के नीचे था विस्फोटक
स्थानीय लोगों का कहना है कि झाड़ियां साफ करते समय फावड़ा जमीन में दबे किसी बम या विस्फोटक वस्तु से टकरा गया. इसके बाद जोरदार धमाका हुआ. विस्फोट की चपेट में आने से पति-पत्नी और उनकी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अलावा एक मवेशी के घायल होने की भी सूचना है.
जारी है जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जमीन के अंदर विस्फोटक कैसे और कब रखा गया. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि विस्फोट के कारणों की गहराई से जांच की जा सके.
2016 में भी हुआ हादसा
बता दें कि हबीबी नगर इलाका पहले भी ऐसे मामलों को लेकर चर्चा में रहा है. साल 2016 में इसी क्षेत्र में क्रूड बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. एक बार फिर हुए इस हादसे ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध वस्तु दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें और खुद से कोई जोखिम न उठाएं.
यह भी पढ़ें: Odisha News: चिप्स पैकेट में हुआ धमाका, 8 साल के बच्चे की फूटी आंख, परिवार ने कंपनी के खिलाफ दर्ज कराई FIR
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us