Jharkhand News : झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने तंबाकू और पान मसाला पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर तंबाकू या निकोटिन युक्त गुटखा और पान मसाले के उत्पादन, बिक्री और भंडारण को पूरी तरह से बैन कर दिया है. अधिसूचना के अनुसार राज्य सरकार की तरफ से फिलहाल यह रोक एक साल के लिए लगाई गई है. राज्य में अगर कोई तंबाकू खरीदता या बेचता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह खबर भी पढ़ें- क्या PF की ब्याज दर में हो सकती है बढ़ोतरी? EPFO की बोर्ड बैठक पर टिकी कर्मचारियों की नजरें
सरकार ने इसलिए उठाया यह कदम
झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर डॉ. इरफान अंसारी ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह कदम स्वस्थ झारखंड के सपने को साकार करने के क्रम में उठाया है. उन्होंने कहा कि तंबाकू और पान मसाले पर बैन केवल एक नियम ही नहीं है, बल्कि झारखंड को नशे की लत से बाहर निकालने के लिए एक क्रांतिकारी कदम है. हेल्थ मिनिस्टर डॉ. अंसारी ने बताया कि स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह के खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. क्योंकि तंबाकू की वजह से लोगों में कैंसर जैरी घातक बीमारी तेजी से साथ बढ़ रही है. खासकर यह बीमारी अब हमारे युवाकों को भी अपनी चपेट में ले रही है. ऐसे में अपनी नजरों के सामने लोगों को मरते नहीं देख सकता.
यह खबर भी पढ़ें- SIP : 40 की उम्र में बनना है करोड़पति तो समझ लें 12-15-20 का फॉर्मूला, रिटायरमेंट से पहले ही तैयार हो जाएगा मोटा फंड
तंबाकू की खरीद-फरोख्त पर सख्ती से निपटेगी सरकार
डॉ. अंसारी ने कहा कि मैं खुद एक डॉक्टर हूं, इसलिए बेहतर तरीके से जानता हूं कि तंबाकू हमारे शरीर को किस हद तक बर्बाद कर सकता है. अब जब लोगों ने मुझे उनके लिए कुछ करने का मौका दिया है तो मैं अपने कर्तव्य का पालन करना चाहता हूं. डॉ. अंसारी ने दो टूक कहा कि गुटखा के उत्पादन, बिक्री, खरीद और भंडारण में अगर कोई लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.