/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/18/gumla-news-82.jpg)
विकास की राह पर गुमला( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
कभी नक्सलियों के आंतक में जी रहा गुमला जिला अब विकास की राह पर चल रहा है. शासन-प्रशासन की पहल से जिले के विकास को नई दिशा मिली है. फिर चाहे वो ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की बात हो या छात्रों और युवाओं तक शिक्षा पहुंचाने की पहल. प्रशासन के अधिकारी इस पहल को चार चांद लगा रहे हैं. जो समय-समय पर जिले के युवाओं से वन-टू-वन चर्चा कर उन्हें शिक्षा और सफलता के महत्व को बताते हैं. आमतौर पर पुलिस के आला अधिकारी कानून व्यवस्था और सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालते हैं. गुमला के कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं, जो समाज को दशा और दिशा दिखाने में भी अपनी भूमिका निभाते हैं. ऐसे ही अधिकारियों में से एक हैं डीएसपी विकास श्रीवास्तव, जिन्होंने रांची और देवघर सहित कई जिलों में डीएसपी के पद पर काम किया है.
यह भी पढ़ें- कोडरमा विधायक के आवास पर हमला, आरोपी को किया गया गिरफ्तार
विकास की राह पर गुमला
डीएसपी रहते हुए इन्होंने ना सिर्फ कानून व्यवस्था को बेहतर बनाया बल्कि स्थानीय युवाओं को भी अच्छी शिक्षा और अच्छे करियर के लिए प्रोत्साहित किया. ऐसे में जब वो गुमला पहुंचे तो यहां भी उन्होंने नीय बच्चों से सीधी बात कर उन्हें स्टडी और लाइफ टिस्प दिए. इस दौरान डीएसपी ने युवाओं को तनाव मुक्त होकर कैसे पढ़ाई पर फोकस कर सकते हैं, इसके बारे में बताया. साथ ही टाइम मैनेजमेंट के साथ परीक्षा की तैयारियों को लेकर भी कई टिप्स दिए.
युवाओं में उत्साह
डीएसपी की इस पहल को देख युवाओं में भी उत्साह देखने को मिला. जहां बड़ी संख्या में छात्र और छात्राओं ने डीएसपी से अपने डाउट्स क्लियर किए. साथ ही प्रतियोगिता परीक्षाओं के बारे में छात्रों ने जानने की कोशिश की. डीएसपी विकास श्रीवास्तव की ये पहल बेहद सराहनीय है. जरूरत है कि दूसरे अधिकारी भी इसी तरह छात्रों और युवाओं को समय समय पर मोटिवेट करें. खासकर ग्रामीण इलाकों के छात्रों को करियर की जानकारियां दें. ताकि युवा आगे जाकर अपने इंटरेस्ट के हिसाब से अपना भविष्य गढ़ सके.
HIGHLIGHTS
- विकास की राह पर गुमला
- जिले को मिल रही नई दिशा
- युवाओं में उत्साह
Source : News State Bihar Jharkhand