मानव तस्करी से मुक्त कराई गईं लड़कियां, सीएम हेमंत सोरेन ने की मुलाकात

इस पूरे मामले पर झारखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से संपर्क किया और मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संज्ञान में ये बात पहुंचाई

author-image
Ravindra Singh
New Update
Hemant soren

हेमंत सोरेन( Photo Credit : फाइल )

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर मानव तस्करी रैकेट से मुक्त कराई गईं 45 लड़कियों को वापस उनके घर पहुंचाया जा रहा है. झारखंड सरकार इन बच्चियों के पुनर्वास पर भी काम करने जा रही है. सभी बच्चियों को शनिवार को दिल्ली से वापस झारखंड ले जाया गया, जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वापस लाई गईं बच्चियों से मुलाकात की. दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत की ओर से दिल्ली में मानव तस्करी के रैकेट से रेस्क्यू करवाई गई लड़कियों को झारखंड वापिस लाने की पहल की गई थी.

Advertisment

इस पूरे मामले पर झारखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से संपर्क किया और मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संज्ञान में ये बात पहुंचाई, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को पूर्ण रूप से सहयोग करने और जल्द प्रक्रिया शुरू करवाने के निर्देश दिए.

बीते कई सालों से स्वाति मालीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली महिला आयोग झारखंड से दिल्ली में मानव तस्करों द्वारा लाई गई कई बच्चियों को रेस्क्यू करवा चुकी है. इन बच्चियों को झारखंड और अन्य राज्यों से प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा दिल्ली लाया जाता है और उन्हें दिल्ली लाकर बेच दिया जाता है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति ने कहा, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी की ये पहल बेहद सराहनीय है. हम झारखंड की कई बच्चियों को रेस्क्यू करवा चुके हैं. अब उन सब बच्चियों को वापस घर पहुंचाया जा रहा है और उनका पुनर्वास भी किया जाएगा. ये बहुत ही जरूरी है कि इन सभी बच्चियों को एक अच्छी जिंदगी मिले, मुझे खुशी है कि सरकार ये काम करने जा रही है.

Source : News Nation Bureau

delhi crime news मानव तस्‍करी स्‍वाति मालीवाल Delhi CommonManIssue Human Trafficking in Delhi swati maliwal Jharkhand cm झारखंड सीएम हेमंत सोरेन Hemant Soren
      
Advertisment