कहते हैं कि जब प्यार परवान चढ़ता है तो इंसान सारी हदों को पार कर जाता है. सही और गलत के बीच में अंतर भूल जाता है. कुछ ऐसा ही बोकारो जिले में देखने को मिला है. जहां प्रेमिका ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया है. दोनों का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसका पति विरोध किया करता था इस बात से नारज दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से ही हटा दिया है. महिला का प्रेमी बिजुलिया पंचायत का मुखिया भी है.
प्रेमी बिजुलिया पंचायत का है मुखिया
घटना चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टुघरी गांव की है. जहां पत्नी और उसके प्रेमी के द्वारा पति की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला का प्रेमी बिजुलिया पंचायत का मुखिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पत्नी दुर्गा देवी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि मुखिया वासुदेव रजवार ने हत्या से इंकार किया है. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है.
देर रात मुखिया पहुंचा था मृतक के घर
मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि मृतक परेश गोस्वामी की पत्नी दुर्गा देवी और पंचायत के मुखिया वासुदेव रजवार के बीच कई दिनों से अवैध संबंध था. जिस कारण इस घटना को कल देर रात अंजाम दिया गया है. थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार यादव ने बताया कि हत्या की सूचना पर जब मौके पर पहुंचे तो घरवालों ने हत्या की बात कही, जबकि पत्नी ने फंदे से झूल कर आत्महत्या करने की बात कही है. मृतक के भाई ने बताया कल देर रात मुखिया मृतक के घर पहुंचा था. जिसके बाद ही दोनों ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.
HIGHLIGHTS
- प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को उतार दिया मौत के घाट
- दोनों का काफी दिनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
- महिला का प्रेमी बिजुलिया पंचायत का है मुखिया
Source : News State Bihar Jharkhand