/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/02/bokarolove-99.jpg)
पति की कर दी हत्या( Photo Credit : फाइल फोटो )
बोकारो में अजीबो-गरीब प्रेम कहानी देखने को मिली है. जहां प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी और शव को छिपा दिया था पुलिस ने कब्र खोदकर मृत व्यक्ति के शव को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि महिला का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था. दोनों छुप छुप कर मिला करते थे लेकिन एक दिन जब पति घर आया तब प्रेमी घर में ही था जिसे देख वो गुस्से में आग बबूला हो गया. जिसके बाद महिला के पति और प्रेमी में विवाद शुरू हो गया मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने मिलकर उसकी हत्या ही कर दी.
22 जनवरी से व्यक्ति घर से था लापता
मामला बोकारो के जारीडीह थाना क्षेत्र के कुम्हारडीह का है. जहां 22 जनवरी से ही 40 वर्षीय व्यक्ति लापता था जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. 25 जनवरी को ही मृत व्यक्ति के भाई रंजीत राय ने थाने में मामला दर्ज कराया था. जांच के दौरान ये बात सामने आई कि उमाशंकर की पत्नी सीता का गांव के एक लड़के राहुल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उमा शंकर की अनुपस्थिति में राहुल उसके घर आता जाता था. 22 जनवरी को भी वह घर आया था इस बीच उमाशंकर घर पहुंच गया और राहुल के साथ उसका विवाद शुरू हो गया. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और दोनों को थाने लाया गया. जहां दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
यह भी पढ़ें : Dhanbad Fire : धनबाद अग्निकांड से जुड़ी बड़ी खबर, झारखंड हाईकोर्ट ने मामले पर लिया संज्ञान
कब्र से खोदकर पुलिस ने शव को किया बरामद
उमाशंकर का शव राहुल के घर के समीप खेत में गाड़ दिया गया था. जिसे दंडाधिकारी नरेश रजक की उपस्थिति में बरामद किया गया. पुलिस ने घर से लापता 40 वर्षीय व्यक्ति के शव को कब्र से खोदकर बरामद कर लिया है. उमाशंकर की हत्या में शामिल उसकी पत्नी सीता देवी और उसके प्रेमी राहुल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
रिपोर्ट - संजीव कुमार
HIGHLIGHTS
- प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की कर दी हत्या
- पुलिस ने कब्र खोदकर मृत व्यक्ति के शव को किया बरामद
- 22 जनवरी से ही 40 वर्षीय व्यक्ति घर से था लापता
- पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार
Source : News State Bihar Jharkhand