प्रेमिका की शादी तोड़ने का था प्लान, मंगेतर के पास प्रेमी ने रख दिया कट्टा; हुई जेल

Girdih Crime News: प्रेमिका की शादी तुड़वाने के लिए एक सिरफिरे ने घिनौनी हरकत की है. आरोपी ने पहले तो अपनी प्रेमिका के मंगेतर को एसएमएस भेज कर गलत सूचना दी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Girdih Crime

Jharkhand Crime: झारखंड के गिरिडीह से लव अफेयर का बड़ा ही अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका की शादी तुड़वाने के लिए एक घटिया हरकत कर डाली. युवक ने पहले तो अपनी प्रेमिका के मंगेतर को एसएमएस के जरिए गलत सूचना भेजी. इसके बावजूद वह अपने इरादों में जब कामयाब नहीं हुआ तो आरोपी ने मंगेतर की दुकान के पास हथियार रखकर पुलिस को सूचित कर दिया. 

Advertisment

ये थी पूरी प्लानिंग 

आरोपी की प्लानिंग के मुताबिक पुलिस ने मंगेतर को हिरासत में भी ले लिया, लेकिन पूछताछ के दौरान पुलिस को कहानी में झोल नजर आ गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को ही अरेस्ट कर लिया. प्रेमिका और उसके मंगेतर की शादी इसी महीने 10 तारीख को होनी है. मामले का खुलासा होने के बाद पूरे क्षेत्र में अब इस घटना को लेकर चर्चा हो रही है. 

पूरा मामला गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. यहां पपरवाटाड में रहने वाले अशोक दास की शादी इसी महीने 10 दिसंबर को होनी है. पुलिस के मुताबिक हाल ही में पुलिस को सूचना मिली थी कि अशोक की दुकान के पास अवैध हथियार रखे हैं. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हथियार बरामद करने के साथ अशोक दास को हिरासत में ले लिया.

जेल भेजने की थी साजिश

पुलिस अशोक दास से पूछताछ करने लगी, इस दौरान ये साफ हो ही गया कि अशोक दास निर्दोष है और उसे किसी ने फंसाने की कोशिश की है. इसके बाद पुलिस के दिमाग में शक की सुई घूमी और इसी आधार पर पुलिस ने मामले की अलग एंगल से जांच की. इस दौरान सामने आया कि अशोक दास की शादी जिस लड़की के साथ होने वाली है, उसके पहले प्रेमी ने यह हरकत की है. फिल्मी स्टाइल में आरोपी ने पूरी योजना तैयार की थी. उसे उम्मीद थी कि अवैध हथियार के साथ पकड़े जाने पर अशोक दास जेल चला जाएगा और उधर गर्लफ्रेंड की शादी टूट जाएगी.

पकड़े गए तीन आरोपी

गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार के मुताबिक इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने भुराही गांव के रहने वाले जीतन दास और उसके दो साथियों डब्लू दास और मनोज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों ने वारदात कबूल ली है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी जीतन दास ने बताया कि उसने 25 हजार रुपये में डब्लू दास से हथियार खरीदा था. वहीं जब पुलिस ने डब्लू को गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि खाजाटोल गांव के रहने वाले मनोज चौधरी ने उसे हथियार दिया था. पुलिस ने इस शाजिस में तीनों को शामिल मानते हुए अरेस्ट किया है. एसपी गिरिडीह के मुताबिक पीड़ित अशोक दास पेशे से शिक्षक हैं और एक निजी स्कूलों में बच्चों को ड्राइंग सिखाते हैं.

giridih crime Giridih jharkhand-news Jharkhand crime news Jharkhand
      
Advertisment