logo-image

गिरिडीह को ट्रेन की सौगात, विस्टाडोम कोच वाली झारखंड की पहली ट्रेन

गिरिडीह को भारतीय रेल ने बड़ी सौगात दी है. गिरिडीह रांचीबौर रांची गिरिडीह के बीच लंबे समय से रेल परिचालन की मांग पर अब विराम लग गई है.

Updated on: 12 Sep 2023, 07:54 PM

highlights

  • न्यू रेलवे स्टेशन से रांची स्टेशन के लिए चलेगी ट्रेन
  • विस्टाडोम कोच वाली झारखंड की पहली ट्रेन
  • ट्रेन में यात्री ले सकेंगे प्रदेश के नजारों का लुत्फ

Giridih:

गिरिडीह को भारतीय रेल ने बड़ी सौगात दी है. गिरिडीह रांचीबौर रांची गिरिडीह के बीच लंबे समय से रेल परिचालन की मांग पर अब विराम लग गई है. मंगलवार से इस ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है. इस ट्रेन में सभी चीयर कार, पूस बैक और विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन है. विस्टाडोम कोच एक बेगी इस ट्रेन में लगाई गई है ताकि यात्री सफर के दौरान वादियों का लुप्त उठा सके. विस्टाडोम कुछ चुनिंदा शहरों में ही जैसे शिमला, कश्मीर वैली या फिर दार्जिलिंग में, लेकिन अब यह विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन की सौगात झारखंडवासियों को भी मिल गई है. यह कोच न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगेगा. मंगलवार से विशेष रेलगाड़ी एक विस्टाडोम कोच के साथ रांची पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर हमला, कहा-भ्रष्टाचरियों और बिचौलियों को बचा रही सरकार

गिरिडीह को ट्रेन की सौगात

सुबह 11.30 में गिरिडीह में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. कोच का निर्माण आईसीएफ ने किया है. इस कोच में 42 से 44 यात्री एक साथ बैठ सकेंगे. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसकी सीट 180 डिग्री पर घूम सकेगी. 

विस्टाडोम कोच वाली झारखंड की पहली ट्रेन

रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने कहा कि रांची से गिरिडीह ट्रेन की मांगे काफी दिनों से हो रही थी. अब ये मांगे पूरी हो गई है. इस ट्रेन से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. वहीं, इस ट्रेन की शुरुआत से यात्री भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. यात्रियों ने कहा कि लंबे समय की मांग अब पूरी हो गई है. यात्रियों ने कहा कि इस ट्रेन की शुरू होने से हम यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है.

क्या होता है विस्टाडोम कोच?

विस्टाडोम कोच पूरी तरह से पारदर्शी होता है
इसमें बैठकर लोग सफर के दौरान प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे
विस्टाडोम कोच एक प्रकार का टूरिस्ट कोच होता है
कोच में ग्लास की खिड़कियां बड़ी होती हैं
इसमें छत पर भी शीशे की पारदर्शी खिड़कियां लगी होती है
यात्री को साइड के साथ ऊपर की तरफ का दृश्य देखने को मिलता है

क्या होगा किराया?

क्लास                किराया

सेकेंड सिटिंग        130
एसी चेयरकार        465
विस्टाडोम चेयर     1260