Jharkhand News: खतरे के निशान से उपर बह रही गंगा, डर के साये में जी रहे लोग

साहिबगंज जिले में गंगा अब भी खतरे के निशान से 17 सेमी उपर बह रही है. यहां गंगा 27.25 मीटर पर खतरे के निशान को पार कर गई है.

साहिबगंज जिले में गंगा अब भी खतरे के निशान से 17 सेमी उपर बह रही है. यहां गंगा 27.25 मीटर पर खतरे के निशान को पार कर गई है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
gangajal

गंगा नदी( Photo Credit : फाइल फोटो )

साहिबगंज जिले में गंगा अब भी खतरे के निशान से 17 सेमी उपर बह रही है. यहां गंगा 27.25 मीटर पर खतरे के निशान को पार कर गई है. रविवार की सुबह यहां गंगा का जलस्तर 27.42 मीटर मापा गया है. हालांकि राहत की बात है कि गंगा का जल स्तर अभी स्थिर है. वहीं, गंगा का जलस्तर करीब 10 सेमी नीचे यानी 27.32 मीटर पर आ जाने का पूर्वानुमान लगाया गया है. एक और राहत की बात ये है कि बक्सर से लेकर मुंगेर व भागलपुर व कहलगांव तक गंगा का जलस्तर घट रहा है या फिर स्थिर है.

बाढ़ का खतरा हो रहा पैदा 

Advertisment

वहीं, दियारा क्षेत्र के लोगों का मानना है कि अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में यहां गंगा का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. उस समय बाढ़ आने का खतरा पैदा हो सकता है. इधर, गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए रविवार को तालझारी बीडी ओ साइमन मरांडी ने महाराजपुर, के कल्याणी, मोती झरना समेत गंगा किनारे बसे विभिन्न गांवों का जायजा लिया. गंगा से सटे निचले इलाके में बसे ग्रामीणों व किसानों से आवश्यक जानकारी हासिल की बी डीओ साइमन मरांडी ने बताया कि फिलहाल बाढ़ का कोई खतरा नहीं है.

रिपोर्ट - गोविंद ठाकुर 

HIGHLIGHTS

  • खतरे के निशान से उपर बह रही गंगा
  • गंगा का जलस्तर 27.42 मीटर मापा गया
  • बाढ़ आने का खतरा हो सकता है पैदा 

Source : News State Bihar Jharkhand

Sahibganj crime News Sahibganj Police Sahibganj NEWS jharkhand-news jharkhand-police
Advertisment