इस राज्य में अभी भी जारी रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, सरकार ने बंद में छूट से मना किया

केंद्र ने सोमवार यानी आज से अगले 2 हफ्ते के लिए कुछ छूटों के साथ लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने की घोषणा की, मगर झारखंड में अगले दो हफ्ते तक पूर्ण लॉकडाउन जारी रहेगा.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Corona Lockdown

इस राज्य में जारी रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, सरकार ने छूट से मना किया( Photo Credit : फाइल फोटो)

देशभर में लॉकडाउन 2.0 अब खत्म हो गया है और आज से लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत हो रही है. कोरोना काल में कुछ राहतों के साथ लॉकडाउन 3.0 को अगले दो हफ्ते के लिए लागू किया गया है. केंद्र ने सोमवार यानी आज से अगले 2 हफ्ते के लिए कुछ छूटों के साथ लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने की घोषणा की, मगर झारखंड में अगले दो हफ्ते तक पूर्ण लॉकडाउन जारी रहेगा. झारखंड सरकार ने छूट संबंधी केंद्र के दिशा-निर्देशों राज्य में लागू नहीं करने का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने खुद इसकी जानकारी दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन 3.0 : राजधानी दिल्ली में आज से मिलेंगी ये राहतें, इन कामों की है बिल्कुल मनाही

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को कहा कि प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन अगले दो हफ्ते जारी रहेगा और इसमें छूट संबंधी केंद्र का दिशा-निर्देश राज्य में लागू नहीं होगा. सोरेन ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार ने जो छूट दी है, वह लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए राज्य में लागू नहीं होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा, 'हमारे श्रमिक भाई-बहन, छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग विभिन्न राज्यों से अपने घर आ रहे हैं. इसलिए एहतियात के तौर पर झारखण्ड राज्य में अगले 2 हफ्तों तक लॉकडाउन लागू रहेगा. केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट को लेकर दिए गए नए निर्देश फिलहाल झारखण्ड में लागू नहीं होंगे.'

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार की इन योजनाओं से मिलेंगे 31 हजार रुपए

बता दें कि झारखंड सहित देश भर में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है. इसका प्रथम चरण 25 मार्च से 14 अप्रैल तक था. दूसरा चरण 15 अप्रैल से तीन मई तक था. अब लॉकडाउन 3.0 सोमवार (चार मई) से 17 मई तक है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 1 मई को 'सीमित लॉकडाउन' की घोषणा की थी. इसमें कहा गया था कि विमानों, ट्रेनों एवं बसों का परिचालन का निलंबन पूरे देश में 4 मई से दो और हफ्तों के लिए जारी रहेगा, हालांकि कुछ गतिविधियों की छूट रहेगी.

यह वीडियो देखें: 

cm-hemant-soren corona-virus Lockdown-3 lockdown
      
Advertisment