जमशेदपुर में दोस्त ने की दोस्त की हत्या, आरोपी की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी

जमशेदपुर में मोबाइल चोरी के आरोप में दोस्त ने ही दोस्त की गोली मार कर हत्या कर दी है. मामला बिष्टुपुर थाना इलाके का है. जहां विशाल प्रसाद की उसके ही दोस्त अभिषेक लाल ने गोली मारकर हत्या कर दी.

author-image
Jatin Madan
New Update
crime news

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

जमशेदपुर में मोबाइल चोरी के आरोप में दोस्त ने ही दोस्त की गोली मार कर हत्या कर दी है. मामला बिष्टुपुर थाना इलाके का है. जहां विशाल प्रसाद की उसके ही दोस्त अभिषेक लाल ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद घायल अवस्था में विशाल को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विशाल के पिता महावीर प्रसाद ने हत्या का आरोप विशाल के साथी अभिषेक पर लगाया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. विशाल के पिता महावीर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिषेक सुबह से ही विशाल पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहा था. देर रात वह विशाल को अपने साथ ले गया और घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी. 

Advertisment

घर पर आकर देकर गया था धमकी

वहीं, विशाल की मां पूनम ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही अभिषेक की दोस्ती विशाल के साथ हुई थी. दोनो की दोस्ती सही चल रही थी. अचानक शनिवार की सुबह अभिषेक हमारे घर आया था और विशाल पर मोबाइल चोरी का करने का आरोप लगा रहा था. इस दौरान अभिषेक ने घर में हंगामा भी किया था और विशाल को जान से मारने की धमकी दी थी. विशाल की मां ने बताया कि अभिषेक के पास पिस्टल और गोलियां भी दी. वो पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर गया था. शनिवार देर रात में भी अभिषेक उनके घर पर धमकी भरे फोन कर रहा था और अभिषेक को मिलने के लिए बुला रहा था, लेकिन अभिषेक नहीं गया. विशाल की मां ने बताया कि फोन पर बात के बाद मिलने नहीं जाने पर अभिषेक एक बार फिर उनके घर आ गया और विशाल को अपने साथ ले गया.

यह भी पढ़ें : Jharkhand News: 5 राज्यों की पुलिस एक साथ करेंगी नक्सलवाद पर वार, रांची में हुई बैठक

मामले की जांच में जुटी पुलिस

देर रात कुछ देर बाद हमें स्थानीय लोगों ने घर आकर बताया कि विशाल को किसी ने गोली मार दी गई है और उसे इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • मोबाइल चोरी के शक में हत्या
  • हत्या को अंजाम देकर आरोपी फरार
  • आरोपी की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी

Source : News State Bihar Jharkhand

Jamshedpur Police Jamshedpur News jharkhand-news Jamshedpur Crime News
      
Advertisment