सरायकेला-खरसावां जिले से बड़ा हादसा सामने आया है. यहां खरसावां थाना क्षेत्र के दलाईकला गांव के करीब बने चेक डैम में चार युवकों की डूबने की मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. यह घटना सुबह नौ बजे के करीब हुई. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दलाईकला गांव के छह युवक चेक डैम में नहाने के लिए आए थे. चारों युवक-गौरव मंडल, हरिवास दास, सुनील साहू और मनोज साहू पानी में छलांग लगाई. इस दौरान उनका सिर पानी के अंदर मौजूद एक पत्थर से टकरा गया. इसके कारण वे बेहोश हो गए और डूबने लगे.
दलाईकला गांव में मातम छाया
चारों युवक डूब गए और समय रहते बाहर नहीं निकाले जा सके. वहीं बाहर खड़े दो अन्य युवकों ने तुरंत गांववालों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों की सहायता से सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है. दर्दनाक हादसे के बाद पूरे दलाईकला गांव में मातम छाया हुआ है. परिजनों का बुरा हाल है. हादसे की सूचना मिलते ही खरसावां थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच जुट गई है.
किसी तरह का चेतावनी का बोर्ड नहीं लगाया
स्थानीय लोगों की मदद से चारों युवकों को बाहर निकाल लिया गया है. यहां से उन्हें तुरंत खरसावां के दुर्गमणी नर्सिंग होम में लाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल में भेज दिया गया है. एंबुलेंस के जरिए शवों को अस्पताल में पहुंचाया गया. परिजनों के साथ ग्रामीणों ने प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं कि चेक डैम पर किसी तरह का चेतावनी का बोर्ड नहीं लगाया है. यहां पर किसी तरह सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है. लोगों ने मांग है कि डैम और अन्य जलस्रोतों पर सुरक्षा उपाय होने चाहिए. इस तरह से भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकती है.